रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक (बाजार दुरुपयोग की रोकथाम) दिशानिर्देश, 2019 जारी किए - आरबीआई - Reserve Bank of India
रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक (बाजार दुरुपयोग की रोकथाम) दिशानिर्देश, 2019 जारी किए
15 मार्च 2019 रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक (बाजार दुरुपयोग की रोकथाम) दिशानिर्देश, 2019 जारी किए भारतीय रिज़र्व बैंक ने 06 जून, 2018 की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति की विकासात्मक और विनियामक नीतियों पर अपने वक्तव्य में घोषणा की थी कि रिज़र्व बैंक द्वारा नियंत्रित बाजारों में दुरुपयोग रोकने के लिए, सर्वोत्तम वैश्विक प्रथाओं के अनुरूप, विनियमन की शुरुआत की जाएगी। तदनुसार, बाजार दुरुपयोग के रोकथाम के लिए बाजार सहभागियों तथा अन्य इच्छुक पार्टियों से टिप्पणियां मांगने के लिए ड्राफ्ट दिशानिर्देश जारी किए गए थे। । प्राप्त टिप्पणियों के आधार पर, भारतीय रिजर्व बैंक (बाजार दुरुपयोग की रोकथाम) दिशानिर्देश, 2019 को आज अंतिम रूप देकर जारी किया गया। जोस जे. कट्टूर प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/2212 |