24 जून 2021 भारतीय रिज़र्व बैंक ने कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और सूचना प्रौद्योगिकी समर्थित सेवाओं (आईटीईएस) के निर्यात : 2020-21 पर सर्वेक्षण प्रारंभ किया भारतीय रिज़र्व बैंक ने कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और सूचना प्रौद्योगिकी समर्थित सेवाओं (आईटीईएस) के निर्यात पर अपने वार्षिक सर्वेक्षण 2020-21 का राउंड प्रारंभ किया। वर्ष 2002-03 से किए जा रहे इस वार्षिक सर्वेक्षण में कंप्यूटर सेवा निर्यात और सूचना प्रौद्योगिकी समर्थित सेवाओं (आईटीईएस) के निर्यात और कारोबार प्रक्रिया आउटसोर्सिंग (बीपीओ) के विभिन्न पक्षों से संबंधित आंकड़े एकत्रित किए जाते हैं। सर्वेक्षण के परिणामों को पब्लिक डोमेन पर जारी किया जाता है, जिसका उपयोग भुगतान संतुलन (बीओपी) सांख्यिकी के संकलन और अन्य उपयोग के लिए भी किया जाता है। वर्ष 2020-21 राउंड के लिए सॉफ्टवेयर और आईटीईएस/बीपीओ निर्यातक कंपनियों द्वारा सर्वेक्षण अनुसूची भरा जाना अपेक्षित है। इस सर्वेक्षण अनुसूची की सॉफ्ट प्रति (हिंदी और अंग्रेजी दोनों में) भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (होम पेज पर बिल्कुल नीचे दिए गए ‘मोर लिंक’ के अंतर्गत उपलब्ध है) पर शीर्ष ‘फॉर्म’ और उप-शीर्ष ‘सर्वेक्षण’ में उपलब्ध है जिसे विधिवत भरकर 31 जुलाई 2021 तक ई-मेल पर प्रस्तुत किया जाना है। एफ़एक्यू में निर्देश दिए गए हैं और किसी भी प्रकार के प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए कृपया निम्नलिखित से संपर्क करें: निदेशक, अंतर्राष्ट्रीय निवेश स्थिति प्रभाग, सांख्यिकी और सूचना प्रबंध विभाग (डीएसआईएम), भारतीय रिज़र्व बैंक, सी-9, 5वीं मंज़िल, बान्द्रा-कुर्ला काम्प्लेक्स, बान्द्रा (पूर्व), मुंबई - 400 051 कृपया ई-मेल भेजने के लिए यहां क्लिक करें। फोनः 022-2657 8510. (योगेश दयाल) मुख्य महाप्रबंधक प्रेस प्रकाशनी: 2021-2022/419 |