भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकिंग सेवाओं में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार (आईटीबीएस) सर्वेक्षण 2019-20 शुरू किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकिंग सेवाओं में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार (आईटीबीएस) सर्वेक्षण 2019-20 शुरू किया
24 सितंबर 2020 भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकिंग सेवाओं में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार (आईटीबीएस) भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकिंग सेवाओं में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार (आईटीबीएस) पर अपने वार्षिक सर्वेक्षण 2019-20 का दौर शुरू किया । वर्ष 2006-07 के बाद से प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला सर्वेक्षण भारतीय बैंकों की विदेशों में सक्रिय शाखाओं/सहायक संस्थाओं और विदेशी बैंकों की भारत में कार्यरत शाखाओं/सहायक संस्थाओं द्वारा प्रदान की गई वित्तीय सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान करता है, जो ग्राहकों से वसूल किए जाने वाले स्पष्ट/ अंतर्निहित शुल्क/कमीशन पर आधारित है। वर्ष 2019-20 के दौर के लिए सर्वेक्षण अनुसूची विदेशों में कार्यरत भारतीय बैंकों की शाखाओं/सहायक संस्थाओं/संयुक्त उद्यम और भारत में कार्यरत विदेशी बैंकों की शाखाओं/सहायक संस्थाओं द्वारा भरा जाना आवश्यक है। अंतर्निहित सत्यापन जांच के साथ इस सर्वेक्षण अनुसूची का सॉफ्ट फॉर्म (हिंदी और अंग्रेजी दोनों में - जिनमें से एक का इस्तेमाल किया जा सकता है) भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर ‘फार्म’ शीर्ष (होम पेज पर नीचे अन्य लिंक में उपलब्ध) और ‘सर्वेक्षण’ उप-शीर्ष में उपलब्ध है । अनुसूची विधिवत भरकर, सत्यापित कर 15 अक्तूबर 2020 तक ई-मेल करें। किसी भी प्रकार की पूछताछ/स्पष्टीकरण के लिए, कृपया ई-मेल या निम्नलिखित से संपर्क करें: निदेशक (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2020-2021/383 |