भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय उद्योग में विदेशी सहयोग पर सर्वेक्षण का 12वां दौर शुरू किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय उद्योग में विदेशी सहयोग पर सर्वेक्षण का 12वां दौर शुरू किया
15 जून 2018 भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय उद्योग में विदेशी सहयोग पर सर्वेक्षण का 12वां दौर शुरू किया भारतीय रिज़र्व बैंक 1965 से भारतीय उद्योग में विदेशी सहयोग पर सर्वेक्षण करा रहा है। वर्ष 2016-17 और 2017-18 की संदर्भ अवधि के साथ इस सर्वेक्षण का 12वां दौर अभी शुरू किया गया है। इस सर्वेक्षण में उन भारतीय कंपनियों के परिचालनों से संबंधित सूचनाएं एकत्र की जाती हैं जो विदेशी तकनीकी सहयोग प्राप्त करती हैं। विदेशी कंपनियों से तकनीकी सहयोग प्राप्त करने वाली भारतीय कंपनियों द्वारा इस सर्वेक्षण की सर्वेक्षण अनुसूची भरना अपेक्षित है। अंतर्निर्मित वैधता जांच के साथ सर्वेक्षण की सॉफ्ट प्रति (हिंदी और अंग्रेजी दोनों में है, जिसमें से किसी एक का उपयोग किया जा सकता है) भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर ‘फॉर्म’ शीर्ष (होम पेज पर बिल्कुल नीचे अन्य लिंक में उपलब्ध) और ‘सर्वेक्षण’ उप-शीर्ष के अंतर्गत उपलब्ध कराई गई है जिसे विधिवत भरकर, वैधीकृत कर 31 जुलाई 2018 तक ई-मेल किया जा सकता है। किसी प्रकार की पूछताछ के लिए, कृपया निम्नलिखित पते पर संपर्क करें: निदेशक, अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2017-2018/3284 |