भारतीय रिज़र्व बैंक ने उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण के जुलाई 2020 के दौर की शुरुआत की - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण के जुलाई 2020 के दौर की शुरुआत की
30 जून 2020 भारतीय रिज़र्व बैंक ने उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण के जुलाई 2020 के दौर की शुरुआत की भारतीय रिज़र्व बैंक नियमित रूप से उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण (सीसीएस) करा रहा है। अब इस सर्वेक्षण के जुलाई 2020 दौर की शुरुआत हो रही है। इस सर्वेक्षण में परिवारों से सामान्य आर्थिक परिस्थितियों, रोज़गार परिदृश्य, मूल्य स्तर, परिवारों की आय और व्यय पर उनके मनोभाव के संबंध में गुणात्मक प्रतिक्रिया ली जाती है। यह सर्वेक्षण नियमित रूप से 13 नगरों अर्थात् अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नै, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पटना और तिरुवनंतपुरम में कराया जाता है। इस सर्वेक्षण में 13 शहरों के लगभग 5,400 प्रतिक्रियादाताओं को शामिल किया जाएगा। इस सर्वेक्षण के परिणाम मौद्रिक नीति के लिए उपयोगी सूचना उपलब्ध करते हैं। मेसर्स हंसा रिसर्च ग्रुप प्रा. लिमिटेड, मुंबई नामक एजेंसी को भारतीय रिज़र्व बैंक की ओर से सर्वेक्षण के इस दौर को, कोविड-19 महामारी के चलते, टेलीफ़ोन पर (नियमित व्यक्तिगत साक्षात्कार मोड के बजाय) करने का कार्य सौंपा गया हैं। इस प्रयोजन से उक्त एजेंसी परिवारों से संपर्क करेगी तथा चयनित परिवारों से अपनी प्रतिक्रिया टेलीफोन पर देने का अनुरोध किया जाता है। ऐसे व्यक्ति भी लिंक की गई सर्वेक्षण सूची का प्रयोग कर अपनी प्रतिक्रिया देकर इस सर्वेक्षण में भाग ले सकते हैं जिनसे एजेंसी द्वारा संपर्क नहीं किया गया। भरी गई सर्वेक्षण सूची को निम्नलिखित संपर्क ब्योरे के अनुसार ई-मेल द्वारा भेजा जा सकता है। इस संबंध में किसी प्रकार की पूछताछ/स्पष्टीकरण के लिए, कृपया निम्नलिखित पते पर संपर्क करें: निदेशक, (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/2566 |