भारतीय रिज़र्व बैंक ने म्यूच्युअल फंड और आस्ति प्रबंधन कंपनियों की विदेशी देयताओं और आस्तियों पर सर्वेक्षण प्रारंभ कियाः 2020-2021 राउंड
24 जून 2021 भारतीय रिज़र्व बैंक ने म्यूच्युअल फंड और आस्ति प्रबंधन कंपनियों की विदेशी देयताओं और आस्तियों पर रिज़र्व बैंक ने आज 'म्यूच्युअल फंड और आस्ति प्रबंधन कंपनियों की विदेशी देयताओं और आस्तियों’ के वार्षिक सर्वेक्षण 2020-2021 राउंड प्रारंभ किया। इस सर्वेक्षण में म्यूचुअल फ़ंड कंपनियों और आस्ति प्रबंधन कंपनियों से नवीनतम वित्तीय वर्ष के मार्च के अंत में उनकी बाह्य वित्तीय देयताएँ और आस्तियों के संबंध में सूचनाएँ एकत्र की जाती हैं। सर्वेक्षण के समेकित परिणाम भारत के बाहरी क्षेत्र के आंकड़ों के संकलन के लिए उपयोग किए जाने के अलावा सार्वजनिक डोमेन में जारी किए जाते हैं। आस्ति प्रबंधन कंपनियों (एएमसीएस) से अपेक्षित है कि वे विदेशी देयताओं और आस्तियों (एफ़एलए) से संबंधित वार्षिक विवरणी वेब-आधारित पोर्टल (https://flair.rbi.org.in) के माध्यम से 31 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन प्रस्तुत करें। साथ ही, म्यूच्युअल फंड कंपनियों से अपेक्षित है कि वे सर्वेक्षण अनुसूची (अनुसूची-4), जो भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (www.rbi.org.in > फॉर्म्स > सर्वे) पर उपलब्ध है, भरकर ई-मेल पर 31 जुलाई 2021 तक प्रस्तुत करें। अनुसूची – 4 हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही फार्मेट में उपलब्ध है और रिपोर्टिंग कंपनियां उनमें से किसी का भी उपयोग कर सकती हैं। कृपया एफ़एक्यू के साथ निर्देश देखें और किसी भी प्रकार के प्रश्न/स्पष्टीकरण के लिए कृपया निम्नलिखित से संपर्क करें: निदेशक, (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2021-2022/420 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: