भारतीय रिज़र्व बैंक आपके बैंक खातों की जानकारी की मॉंग कभी भी नहीं करता है - आरबीआई - Reserve Bank of India
81144997
05 अप्रैल 2011
को प्रकाशित
भारतीय रिज़र्व बैंक आपके बैंक खातों की जानकारी की मॉंग कभी भी नहीं करता है
5 अप्रैल 2011 भारतीय रिज़र्व बैंक आपके बैंक खातों की जानकारी की मॉंग कभी भी नहीं करता है भारतीय रिज़र्व बैंक को यह पता चला है कि उनका नाम लेकर '' बैंक ग्राहकों को ऑन-लाइन फिशिंग से बचने के लिए अपने बैंक खाते की जानकारी अद्यतन करने के लिए आमंत्रित'' करनेवाला एक इ-मेल भेजा गया है। रिज़र्व बैंक ने यह स्पष्ट किया है कि हमनें ऐसा कोई इ-मेल नहीं भेजा है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया जाता है कि रिज़र्व बैंक अथवा अन्य बैंक कभी भी किसी भी प्रयोजन के लिए बैंक खाते की जानकारी मॉंगनेवाली कोई सूचना जारी नहीं करती है। रिज़र्व बैंक ने जनता से अपील की है कि ऐसे इ-मेलों का जवाब न दें और किसी भी प्रयोजन के लिए किसी को अपने बैंक खाते की जानकारी न दें। अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी : 2010-2011/1433 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?