रिज़र्व बैंक ने बाजारों के कार्य के समय में परिवर्तन अधिसूचित किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
रिज़र्व बैंक ने बाजारों के कार्य के समय में परिवर्तन अधिसूचित किया
03 अप्रैल 2020 रिज़र्व बैंक ने बाजारों के कार्य के समय में परिवर्तन अधिसूचित किया COVID-19 प्रकोप से बनी अभूतपूर्व स्थितियों ने लॉकडाउन, सामाजिक अलगाव, लोगों की आवाजाही और गैर-जरूरी गतिविधियों पर प्रतिबंध, घरेलू व्यवस्थाओं से काम और व्यापार निरंतरता की योजनाओं को अनिवार्य बना दिया हैं। परिणामस्वरूप विस्थापित व्यवस्थाओं ने वित्तीय बाजारों के कामकाज पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। स्टाफ और आईटी संसाधन बुरी तरह प्रभावित हुए हैं जिससे परिचालन और लॉजिस्टिक जोखिम उत्पन्न हुए हैं। गतिविधि के कमजोर हो जाने से बाजार की चलनिधि प्रभावित हो रही है और वित्तीय मूल्यों की अस्थिरता बढ़ रही है। इन जोखिमों को कम करने के लिए और कमजोर संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग और कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए बाजार सहभागियों के बीच पर्याप्त जांच और पर्यवेक्षणात्मक नियंत्रण बनाए रखने के लिये विभिन्न बाजारों के कार्य के समय को निम्नानुसार संशोधित करने का निर्णय लिया गया है:
ये व्यवस्था 7 अप्रैल 2020 (मंगलवार) से प्रभावी हो जाएगी और 17 अप्रैल 2020 (शुक्रवार) [दोनों दिन सम्मिलित] तक जारी रहेगी। आरटीजीएस, एनईएफटी, ई-कुबेर और अन्य खुदरा भुगतान प्रणालियों सहित ग्राहकों के लिए सभी नियमित बैंकिंग सेवाएं मौजूदा समय के अनुसार उपलब्ध रहेंगी। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/2175 |