RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S3

Press Releases Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79994083

भारतीय रिज़र्व बैंक ने अर्थव्‍यवस्‍था में दबावग्रस्‍त आस्तियों के पुनरुद्धार संबंधी विवेकपूर्ण दिशानिर्देशों को आंशिक रूप से संशोधित/स्‍पष्‍ट किया

25 फरवरी 2016

भारतीय रिज़र्व बैंक ने अर्थव्‍यवस्‍था में दबावग्रस्‍त आस्तियों के पुनरुद्धार संबंधी
विवेकपूर्ण दिशानिर्देशों को आंशिक रूप से संशोधित/स्‍पष्‍ट किया

समीक्षा और पणधारकों (stakeholders) से प्राप्‍त प्रतिसूचना के आधार पर भारतीय रिज़र्व बैंक ने अर्थव्‍यवस्‍था में दबावग्रस्‍त आस्तियों से संबंधित विवेकपूर्ण दिशानिर्देशों के कतिपय पहलुओं में आंशिक रूप से संशोधन किया है और उन्‍हें स्‍पष्‍ट भी किया है। ये संशोधित दिशानिर्देश उत्‍तरव्‍यापी रूप से (prospectively) प्रभावी होंगे।

इस समीक्षा की मुख्‍य विशेषताएं निम्‍नानुसार हैं :

क. एसडीआर:

  1. शेयरधारिता के न्‍यूनतम प्रतिशत में कटौती प्रारंभ में ऋणदाताओं द्वारा निर्निहित (divest) करके की जाए;

  2. ऋणदाताओं को कर्ज और अवशिष्‍ट ऋण एक्‍सपोजरों के एवज में अर्जित इक्विटी के मूल्‍य में संभावित हानि के लिए पर्याप्‍त मात्रा में प्रावधान करना है;

ख. अर्थव्‍यवस्‍था में दबावग्रस्‍त आस्तियों के पुनरुद्धार का ढांचा

  1. सुधारात्‍मक कार्य योजना के अनुमोदन की अपेक्षा की दृष्टि से संख्‍या के रूप में ऋणतादातों के प्रतिशत में कटौती;

  2. निर्णयन प्रक्रिया की गुणवत्‍ता को बढ़ाने की दृष्टि से जेएलएफ-ईजी की संशोधित संरचना;

  3. सुधारात्‍मक कार्य योजना के समय पर कार्यान्‍वयन को सुसाध्‍य बनाने की दृष्टि से जेएलएफ सदस्‍यों द्वारा निर्णयन प्रक्रिया के लिए निर्धारित समय-सीमा का पालन किए जाने के लिए प्रोत्‍साहन योजना;

ग. अग्रिमों की पुनर्संरचना

  1. उधारकर्ता खातों के ऐसे मामलों में पुनर्संरचना तथा आस्ति वर्गीकरण की अनुमति देना, जिनमें धोखाधड़ी की गई हो और जहां प्रवर्तकों को बदलकर नए प्रवर्तक शामिल किए गए हों तथा उधारकर्ता पूर्ववर्ती प्रवर्तकों से असंबद्ध हो गया हो;

  2. यह स्‍पष्‍ट किया जाता है कि ईसीबी को भी परियोजना ऋणों की लचीलेदार पुनर्संरचना की अनुमति है;

यह स्‍मरण हो कि रिज़र्व बैंक ने अर्थव्‍यवस्‍था में दबावग्रस्‍त आस्तियों के पुनर्जीवन के उद्देश्‍य से विभिन्‍न दिशानिर्देश जारी किए थे। इनमें शामिल हैं : कार्यनीतिक कर्ज पुनर्संरचना (एसडीआर) तंत्र, अर्थव्‍यवस्‍था में दबावग्रस्‍त आस्तियों के पुनरुद्धार का ढांचा, बैंकों के अग्रिमों की पुनर्संरचना संबंधी दिशानिर्देशों में संशोधन, दीर्घावधिक परियोजना ऋणों की लचीलेदार पुनर्संरचना तथा प्रतिभूतीकरण कंपनियों (एससी)/पुनर्संरचना कंपनियों (आरसी) को वित्‍तीय आस्तियों की बिक्री संबंधी दिशानिर्देशों में संशोधन।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2015-2016/2016

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?