भारतीय रिजर्व बैंक ने सरकारी प्रतिभूति और ब्याज दर व्युत्पन्न बाजारों में द्वितीय बाजार चलनिधि में वृद्धि करने के लिए कार्यसमूह की प्रारूप रिपोर्ट को लोगों की टिप्पणियों के लिए डाला - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिजर्व बैंक ने सरकारी प्रतिभूति और ब्याज दर व्युत्पन्न बाजारों में द्वितीय बाजार चलनिधि में वृद्धि करने के लिए कार्यसमूह की प्रारूप रिपोर्ट को लोगों की टिप्पणियों के लिए डाला
31 मई, 2012 भारतीय रिजर्व बैंक ने सरकारी प्रतिभूति और ब्याज दर व्युत्पन्न बाजारों में भारतीय रिजर्व बैंक ने आज अपनी वेबसाइट पर ‘सरकारी प्रतिभूतियों और ब्याज दर व्युत्पन्न बाजारों में चलनिधि में वृद्धि करने संबंधी कार्यसमूह की प्रारूप रिपोर्ट’ को लोगों की टिप्पणियों के लिए डाला है। प्रारूप रिपोर्ट पर टिप्पणियां मुख्य महाप्रबंधक, आंतरिक ऋण प्रबंध विभाग, भारतीय रिजर्व बैंक, केन्द्रीय कार्यालय भवन, 23वीं मंजिल, एस.बी.एस. मार्ग, फोर्ट, मुम्बई को 22 जून, 2012 तक भेजे या ई-मेल करें। यह याद रखा जाए कि रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति विवरण 2012-13 में घोषणा की थी कि कार्यसमूह (अध्यक्षः श्री आर. गांधी, कार्यपालक निदेशक) की प्रारूप रिपोर्ट को मार्च, 2012 के अन्त तक रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2011-2012/1911 |