भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंकों द्वारा अधिक दीर्घावधि स्थायी ब्याज दर ऋण उत्पादों को लागू करने की संभावना का आकलन करने के लिए समिति का प्रारूप रिपोर्ट जनता के अभिमतों के लिए जारी किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंकों द्वारा अधिक दीर्घावधि स्थायी ब्याज दर ऋण उत्पादों को लागू करने की संभावना का आकलन करने के लिए समिति का प्रारूप रिपोर्ट जनता के अभिमतों के लिए जारी किया
9 नबंबर 2012 भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंकों द्वारा अधिक दीर्घावधि स्थायी भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाईट पर जनता से अभिमत प्राप्त करने के लिए बैंकों द्वारा अधिक दीर्घावधि स्थायी ब्याज दर ऋण उत्पादों को लागू करने की संभावना का आकलन करने के लिए समिति का प्रारूप रिपोर्ट जनता के अभिमतों के लिए जारी किया। प्रारूप रिपोर्ट पर अपने अभिमत अंतिम तारीख 23 नवंबर 2012 तक मुख्य महाप्रबंधक, आंतरिक ऋण प्रबंध विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, केंद्रीय कार्यालय भवन, 23वीं मंजि़ल, एस.बी.एस. मार्ग, फोर्ट, मुंबई-400001 को भेजें अथवा ई-मेल करें। आपको यह ज्ञात होगा कि रिज़र्व बैंक ने 2012-13 की मौद्रिक नीति की दूसरी तिमाही समीक्षा में यह घोषित किया था कि समिति का प्रारूप रिपोर्ट (अध्यक्ष : श्री के. के. वोहरा, मुख्य महाप्रबंधक, आईडीएमडी) जनता / स्टेकधारकों से अभिमत / सुझाव आमंत्रित करते हुए नवंबर 2012 के मध्य तक रिज़र्व बैंक की वेबसाईट पर जारी किया जाएगा। आर. आर. सिन्हा प्रेस प्रकाशनी : 2012-2013/795 |