भारतीय रिज़र्व बैंक ने वेबसाईट पर वित्तीय क्षेत्र प्रौद्योगिकी परिदृष्टि दस्तावेज़ (विज़न डाकुमेंट) 2008-2010 पर परिवर्धित प्रारूप अभिमत के लिए डाला - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने वेबसाईट पर वित्तीय क्षेत्र प्रौद्योगिकी परिदृष्टि दस्तावेज़ (विज़न डाकुमेंट) 2008-2010 पर परिवर्धित प्रारूप अभिमत के लिए डाला
19 अक्तूबर 2007
भारतीय रिज़र्व बैंक ने वेबसाईट पर वित्तीय क्षेत्र प्रौद्योगिकी परिदृष्टि दस्तावेज़
(विज़न डाकुमेंट) 2008-2010 पर परिवर्धित प्रारूप अभिमत के लिए डाला
प्रौद्योगिकी और वित्तीय क्षेत्र पर एक परिदृष्टि दस्तावेज़ (विज़न डाकुमेंट) जुलाई 2005 में भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाईट पर जारी किया गया था।
प्रौद्योगिकी और योजना की उपलब्धियों की रूपरेखा में तीव्र परिवर्तनों के साथ इस परिदृष्टि दस्तावेज़ (विज़न डाकुमेंट) में सुधार किया गया और अब इसे परिवर्धित किया गया है ताकि इसमें वर्ष 2008 और 2010 के बीच की तात्कालिक अल्पकालिक अवधि को शामिल किया जा सके।
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाईट (www.rbi.org.in) पर संशोधित प्रारूप वित्तीय क्षेत्र प्रौद्योगिकी परिदृष्टि (2008-2010) को आम जनता के अभिमत के लिए डाल दिया गया है। प्रतिसूचनाएं 30 दिन के भीतर ई-मेल द्वारा भेजी जा सकती हैं अथवा 022 22691557 पर फैक्स की जा सकती है।
जी. रघुराज
उप महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2007-2008/541