भारतीय रिज़र्व बैंक ने चुनिंदा भुगतान प्रणालियों का दैनिक डेटा प्रकाशित किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने चुनिंदा भुगतान प्रणालियों का दैनिक डेटा प्रकाशित किया
4 जून 2020 भारतीय रिज़र्व बैंक ने चुनिंदा भुगतान प्रणालियों का दैनिक डेटा प्रकाशित किया आज रिज़र्व बैंक ने चुनिंदा भुगतान प्रणालियों का निपटान डेटा प्रकाशित किया। इसमें भारतीय रिज़र्व बैंक (एनईएफटी तथा आरटीजीएस) और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एईपीएस, सीटीएस, आइएमपीएस, एनएसीएच और यूपीआई) द्वारा संचालित भुगतान प्रणालियों में किए गए लेनदेन की मात्रा और मूल्य के साथ ही एटीएम और बीसी के माध्यम से नकद लेनदेन की स्थिति को भी दर्शाया जाता है। दिन के दौरान किए गए लेनदेन से संबंधित डेटा को अगले कार्य दिवस पर प्रकाशित किया जाता है। दैनिक रिपोर्टिंग सिस्टम के शुरू होने के बाद कार्ड से संबंधित डेटा प्रकाशित किया जाएगा। अब तक, संपूर्ण भुगतान प्रणाली डेटा को मासिक रूप से रिज़र्व बैंक बुलेटिन - भुगतान प्रणाली संकेतक पर तालिका 43 के भाग के रूप में प्रकाशित किया जाता था। दैनिक आधार पर भुगतान प्रणाली गतिविधियों के डेटा को प्रसारित करने की इस पहल से अनुसंधान की बेहतर सुविधा और भुगतान प्रणालियों में नवाचारों के सहयोग की उम्मीद है। रिज़र्व बैंक बुलेटिन में मासिक प्रकाशन अब तक की तरह जारी रहेगा। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/2449 |