भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत में सीमापार मुद्रा अंतरण सेवाएं परिचालित करने के लिए ज़ोहा इंक, अमरीका को प्राधिकरण जारी करना अस्वीकार किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत में सीमापार मुद्रा अंतरण सेवाएं परिचालित करने के लिए ज़ोहा इंक, अमरीका को प्राधिकरण जारी करना अस्वीकार किया
11 मार्च 2011 भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत में सीमापार मुद्रा अंतरण सेवाएं परिचालित भारतीय रिज़र्व बैंक ने सीमापार आवक मुद्रा अंतरण सेवाओं के लिए भुगतान प्रणाली परिचालित करने के लिए ज़ोहा इंक, 291 - ग्रोव स्ट्रीट, जर्सी सीटी, न्यू जर्सी, 07302, अमरीका का प्राधिकरण आवेदन अस्वीकार किया। भारतीय रिज़र्व बैंक ने ज़ोहा इंक, अमरीका को भारत में सीमापार मुद्रा अंतरण की अपनी वर्तमान सेवाएं तत्काल प्रभाव से बंद करने को कहा है। रिज़र्व बैंक ने भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम 2007 की धारा 7 की उप धारा 3 के अंतर्गत रिज़र्व बैंक को प्रदत्त अधिकारों के प्रत्यायोजन में ज़ोहा इंक का प्राधिकरण आवेदन अस्वीकर किया है। अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी : 2010-2011/1305 |