भारतीय रिज़र्व बैंक ने ‘‘बैंकों की प्रोफाइल : 2007-08’ जारी किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने ‘‘बैंकों की प्रोफाइल : 2007-08’ जारी किया
24 सितंबर 2008
भारतीय रिज़र्व बैंक ने ‘‘बैंकों की प्रोफाइल : 2007-08’’ जारी किया
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपना प्रकाशन "बैंकों की प्रोफाइल:2007-08" जारी किया। यह प्रयास क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के महत्त्वपूर्ण कार्यनिष्पादन संकेतकों पर बैंक-वार आँकड़े तेजी से तथा हाथों-हाथ उपलब्ध कराने का है। इस प्रकाशन में आस्तियों पर विवरणी, जोखिम भारित आस्तियों के प्रति पूँजी का अनुपात (सीआरएआर), प्रति कर्मचारी कारोबार आदि जैसे 18 महत्वपूर्ण संकेतक शामिल हैं। इस प्रकाशन में वर्ष 2003-04 से वर्ष 2007-08 तक के बैंक-वार आँकड़े प्रस्तुत किए गए हैं। समकक्ष समूह के साथ तेजी से तुलना के लिए यह प्रकाशन वर्ष 2007-08 के लिए "बैंक समूह स्तर तथा सभी बैंकों के स्तर" पर औसत आँकड़े भी उपलब्ध कराता है। इसमें वर्ष 2007-08 के साथ वर्ष 2006-07 की समकक्ष समूह तुलना भी उपलब्ध है। यह प्रकाशन इस श्रृंखला का चौथा खण्ड है जिसमें "बैंकों की प्रोफाइल : 2004-05" पहला है।
इस प्रकाशन का मूल्य देश के भीतर 40 रुपए (70 रुपए डाक प्रभार सहित) तथा विदेश के लिए 5 अमरीकी डालर (पंजीकृत एयरमेल सहित) और 45 अमरीकी डालर (कुरियर प्रभारों सहित) है।
इस खण्ड की प्रतियाँ निदेशक, रिपोर्ट प्रभाग, समीक्षा और प्रकाशन (बिक्री अनुभाग), आर्थिक विश्लेषण और नीति विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, अमर भवन, तल मंज़िल, पी.एम.रोड, पोस्ट बॉक्स सं.1036, फोर्ट, मुंबई-400001 से प्राप्त की जा सकती हैं। चेक/ड्राफ्ट मुंबई में भुगतेय तथा "भारतीय रिज़र्व बैंक" के पक्ष में आहरित होने चाहिए।
अजीत प्रसाद
प्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2008-2009/381