भारतीय रिज़र्व बैंक ने अप्रैल 2025 के लिए ईसीबी / एफसीसीबी / आरडीबी संबंधी आंकड़े जारी किए - आरबीआई - Reserve Bank of India
137863097
12 जून 2025 को प्रकाशित
भारतीय रिज़र्व बैंक ने अप्रैल 2025 के लिए ईसीबी / एफसीसीबी / आरडीबी संबंधी आंकड़े जारी किए
भारतीय रिज़र्व बैंक ने अप्रैल 2025 के लिए स्वचालित और अनुमोदन दोनों माध्यमों से बाह्य वाणिज्यिक उधारों (ईसीबी), विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉण्डों (एफसीसीबी) और रुपया मूल्यवर्ग बॉण्डों (आरडीबी) के आंकड़े आज जारी किए।
अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/530 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?