भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंक ऋण के क्षेत्रीय नियोजन पर ऑंकड़े जारी किए - नवंबर 2010 - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंक ऋण के क्षेत्रीय नियोजन पर ऑंकड़े जारी किए - नवंबर 2010
31 दिसंबर 2010 भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंक ऋण के क्षेत्रीय नियोजन पर ऑंकड़े जारी किए - नवंबर 2010 भारतीय रिज़र्व बैंक ने यह निर्णय लिया है कि मासिक आधार पर ऋण के क्षेत्रीय नियोजन से संबंधित ऑंकड़े प्रसारित किए जाएं। ऑंकड़े चयनित 47 अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों तथा सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा नियोजित कुल गैर-खाद्य ऋण के लगभग 95 प्रतिशत लेखे से संग्रह किए जाते हैं। ये ऑंकड़े एक प्रेस प्रकाशनी तथा भारतीय अर्थव्यवस्था की सांख्यिकी की तात्कालिक पुस्तिका (http://dbie.rbi.org.in) के माध्यम से प्रसारित किए जाएंगे। अब तक यह जानकारी रिज़र्व बैंक के विभिन्न प्रकाशनों में एक अंतराल के साथ ही प्रस्तुत की जाती थी। तथापि, इन ऑंकड़ों के महत्व पर विचार करते हुए अब इन्हें मासिक आधार पर वेबसाइट के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। पिछले महीने के लिए जानकारी को अगले महीने के तुरंत बाद के पिछले कार्य दिवस को प्रसारित किया जाएगा। तदनुसार, नवंबर 2010 के लिए ऑंकड़े आज जारी किए जा रहे हैं। दिसंबर 2010 के ऑंकड़े 31 जनवरी 2011 को जारी किए जाएंगे। विवरण I और II में प्रस्तुत ऑंकड़ों की मुख्य-मुख्य बातें इस प्रकार हैं : मुख्य-मुख्य बातें
आर. आर. सिन्हा प्रेस प्रकाशनी : 2010-2011/936 |