RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट

Press Releases Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

115403460

भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंक ऋण के क्षेत्रीय नियोजन पर ऑंकड़े जारी किए - नवंबर 2010

31 दिसंबर 2010

भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंक ऋण के क्षेत्रीय नियोजन पर ऑंकड़े जारी किए - नवंबर 2010

भारतीय रिज़र्व बैंक ने यह निर्णय लिया है कि मासिक आधार पर ऋण के क्षेत्रीय नियोजन से संबंधित ऑंकड़े प्रसारित किए जाएं। ऑंकड़े चयनित 47 अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों तथा सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा नियोजित कुल गैर-खाद्य ऋण के लगभग 95 प्रतिशत लेखे से संग्रह किए जाते हैं। ये ऑंकड़े एक प्रेस प्रकाशनी तथा भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की सांख्यिकी की तात्‍कालिक पुस्तिका (http://dbie.rbi.org.in) के माध्‍यम से प्रसारित किए जाएंगे। अब तक यह जानकारी रिज़र्व बैंक के विभिन्‍न प्रकाशनों में एक अंतराल के साथ ही प्रस्‍तुत की जाती थी। तथापि, इन ऑंकड़ों के महत्‍व पर विचार करते हुए अब इन्‍हें मासिक आधार पर वेबसाइट के माध्‍यम से प्रसारित किया जाएगा।

पिछले महीने के लिए जानकारी को अगले महीने के तुरंत बाद के पिछले कार्य दिवस को प्रसारित किया जाएगा। तदनुसार, नवंबर 2010 के लिए ऑंकड़े आज जारी किए जा रहे हैं। दिसंबर 2010 के ऑंकड़े 31 जनवरी 2011 को जारी किए जाएंगे।

विवरण I और II में प्रस्‍तुत ऑंकड़ों की मुख्‍य-मुख्‍य बातें इस प्रकार हैं :

मुख्‍य-मुख्‍य बातें

  • वर्ष-दर-वर्ष (वाइ-ओ-वाइ) आधार पर गैर-खाद्य सकल बैंक ऋण पिछले वर्ष की तदनुरूपी अवधि में 10.4 प्रतिशत के बदले नवंबर 2010 में बढ़कर 22.1 प्रतिशत हो गए। वित्‍तीय वर्ष (नवंबर 2010 तक) के दौरान गैर-खाद्य सकल बैंक ऋण पिछले वर्ष की तदनुरूपी अवधि के दौरान 4.4 प्रतिशत के बदले बढ़कर 9.1 प्रतिशत हो गए।

  • कृषि को छोड़कर सभी प्रमुख क्षेत्रों ने वर्ष-दर-वर्ष और वित्‍तीय वर्ष दोनों आधार पर नवंबर 2010 में बढ़ती हुई ऋण वृद्धि दर्ज की।

  • उद्योग के ऋण में मूलभूत सुविधा, धातुओं, अभियंत्रण, वस्‍त्रोद्योग, खाद्य संसाधन और रसायन तथा रसायन उत्‍पादों के कारण नवंबर 2010 में (पिछले वर्ष में 14.2 प्रतिशत) 27.0 प्रतिशत बढ़ोत्‍तरी (वर्ष-दर-वर्ष) हुई। वित्‍तीय आधार पर (नवंबर 2010 तक) उद्योग के लिए ऋण में 11.7 प्रतिशत बढ़ोत्‍तरी हुई जो एक वर्ष पूर्व 9.4 प्रतिशत थी।

  • सेवा क्षेत्र के लिए ऋण में बढ़ोत्‍तरी नवंबर 2010 में 23.2 प्रतिशत तक हुई जो पिछले वर्ष के उसी महीने में 7.9 प्रतिशत थी। वित्‍तीय वर्ष के आधार पर पिछले वर्ष की तदनुरूपी अवधि के दौरान 0.8 प्रतिशत की वृद्धि के बदले इसमें 10.4 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी हुई।

  • सेवा क्षेत्र के भीतर भूसंपदा क्षेत्र के द्वारा ऋण की प्राप्ति नवंबर 2010 में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 19.1 प्रतिशत तक बढ़ी जो पिछले वर्ष 15.3 प्रतिशत थी। वित्‍तीय वर्ष के आधार पर इसमें एक वर्ष पूर्व के 4.2 प्रतिशत की गिरावट के बदले 14.5 प्रतिशत तक बढ़ोत्‍तरी हुई।

  • वर्ष-दर-वर्ष आधार पर नवंबर 2010 में वैयक्तिक ऋण 11.9 प्रतिशत तक बढ़े जो अधिककांश संघटकों जैसेकि आवास, वाहन ऋण और अन्‍य वैयक्तिक ऋण के साथ त्‍वरित वृद्धि प्रदर्शित करते हुए पिछले वर्ष में 0.7 प्रतिशत थे। वित्‍तीय वर्ष आधार पर वैयक्तिक ऋण तेजी से 8.5 प्रतिशत तक बढ़े जिनमें एक वर्ष पूर्व 0.9 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी हुई थी।

  • वर्ष-दर-वर्ष आधार पर कृषि के लिए ऋण पिछले वर्ष के उसी महीने में 21.4 प्रतिशत की तुलना में नवंबर 2010 में 20.0 प्रतिशत तक बढ़े। वित्‍तीय वर्ष के दौरान (नवंबर 2010 तक) कृषि के लिए ऋण में एक वर्ष पूर्व 1.3 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में 1.0 प्रतिशत तक गिरावट हुई।

आर. आर. सिन्‍हा
उप महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी : 2010-2011/936

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

हमारा ऐप इंस्टॉल करने के लिए QR कोड स्कैन करें

RbiWasItHelpfulUtility

पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया:

क्या यह पेज उपयोगी था?