भारतीय रिज़र्व बैंक ने कारोबारी संवाददाताओं (बीसी) के रूप में फॉर-प्रोफिट कंपनियों की सेवाएं प्राप्त करने पर चर्चा पेपर जारी किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने कारोबारी संवाददाताओं (बीसी) के रूप में फॉर-प्रोफिट कंपनियों की सेवाएं प्राप्त करने पर चर्चा पेपर जारी किया
2 अगस्त 2010 भारतीय रिज़र्व बैंक ने कारोबारी संवाददाताओं (बीसी) के रूप में फॉर-प्रोफिट कंपनियों की सेवाएं प्राप्त करने पर चर्चा पेपर जारी किया भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाईट पर कारोबारी संवाददाताओं (बीसी) के रूप में ‘फॉर-प्रोफिट’ कंपनियों की सेवाएं प्राप्त करने पर चर्चा पेपर जारी किया ताकि बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं, ‘फॉर-प्रोफिट’ कंपनियों, नियंत्रकों, शिक्षाविदों, गैर-सरकारी संगठनों तथा व्यापक रूप से जनता के विचार/अभिमत प्राप्त किए जा सकें। कृपया चर्चा पेपर पर अपने अभिमत/प्रतिसूचना अंतिम तारीख 20 अगस्त 2010 तक मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, बैंकिंग परिचालन और विकास विभाग, केंद्रीय कार्यालय, 5वीं मंज़िल, विश्व व्यापार केंद्र-1, कफ परेड, मुंबई-400005 को अवश्य भेजें अथवा को इमेल करें। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2010-2011/175 |