बैंकों के लिए आधार पर भारतीय रिज़र्व बैंक ने प्रारूप परिपत्र जारी किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
बैंकों के लिए आधार पर भारतीय रिज़र्व बैंक ने प्रारूप परिपत्र जारी किया
10 फरवरी 2010 बैंकों के लिए आधार पर भारतीय रिज़र्व बैंक ने प्रारूप परिपत्र जारी किया भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाइट पर अभिमत और प्रतिसूचना के लिए आधार दर प्रणाली पर प्रारूप परिपत्र जारी किया। प्रारूप परिपत्र में निहित प्रस्तावों पर अभिमत/प्रतिसूचना कृपया 17 फरवरी 2010 तक इ-मेल अथवा 022-22610430 पर फैक्स द्वारा अथवा प्रभारी परामर्शदाता, मौद्रिक नीति विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, केंद्रीय कार्यालय भवन, 24वीं मंज़िल, शहीद भगत सिंह मार्ग, मुंबई-400001 को भेजें। यह स्मरण होगा रिज़र्व बैंक ने बेंचमार्क मूल उधार दर (बीपीएलआर) पर एक कार्यदल का गठन किया था। इस कार्यदल की रिपोर्ट आम जनता के अभिमत के लिए रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर 20 अक्टूबर 2009 को डाली गई थी। इस दल की अनुशंसाओं पर विचार करने और विभिन्न स्टेकधारकों से प्राप्त सुझावों के बाद यह प्रस्तावित है कि बैंकों के लिए आधार दर प्रणाली पर प्रारूप परिपत्र में प्रस्तुत स्वरूप के अनुसार वर्तमान उधार दर प्रणाली में परिवर्तन लाये जायें। जी. रघुराज प्रेस प्रकाशनी : 2009-2010/1112 |