भारतीय रिज़र्व बैंक ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए निष्पक्ष व्यवहार संहिता संबंधी मार्गदर्शी सिद्धांत जारी किए
26 मई 2006
भारतीय रिज़र्व बैंक ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए निष्पक्ष व्यवहार संहिता संबंधी मार्गदर्शी सिद्धांत जारी किए
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाइट पर गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए निष्पक्ष व्यवहार संहिता संबंधी प्रारूप मार्गदर्शी सिद्धांत पोस्ट किये।
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां जोकि वित्तीय प्रणाली का एक अंग हैं, ऋण संवितरण व्यवस्था की पहुंच का दायरा बढ़ाकर आर्थिक वृद्धि में योगदान करती हैं। संस्थाओं और अंतिम उपयोक्ता के बीच पारदर्शिता रखने के साथ-साथ पूरी जानकारी से लैस कारोबारी संबंध स्थापित करने के लिए मोटे तौर पर कुछ मार्गदर्शी सिद्धांत आवश्यक समझे गए हैं। इस परिप्रेक्ष्य में भारतीय रिज़र्व बैंक ने सर्वोत्तम कंपनी व्यवहार के एक अंग के रूप में कार्य करने वाली निष्पक्ष व्यवहार संहिता संबंधी प्रारूप मार्गदर्शी सिद्धांत तैयार किये हैं। कारोबारी व्यवहार में पारदर्शिता प्रदान करने में इनकी दूरगामी भूमिका होगी।
परामर्शी दृष्टिकोण अपनाने के लिए उक्त मार्गदर्शी सिद्धांत भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (www.rbi.org.in) पर व्यापक दर्शक वर्ग के अध्ययन के लिए रखे गए हैं। कृपया भारतीय रिज़र्व बैंक के विचारार्थ अपने अभिमत/सुझाव 9 जून 2006 से पहले ccmitra@rbi.org.in या pratapahuja@rbi.org.in को भेजें।
पी.वी.सदानंदन
प्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2005-2006/ 1530
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: