भारतीय रिज़र्व बैंक ने अनकदी स्थितियों पर कार्रवाई पर प्रारूप संपूरक मार्गदर्शन जारी किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
109311616
17 सितंबर 2012 को प्रकाशित
भारतीय रिज़र्व बैंक ने अनकदी स्थितियों पर कार्रवाई पर प्रारूप संपूरक मार्गदर्शन जारी किया
17 सितंबर 2012 भारतीय रिज़र्व बैंक ने अनकदी स्थितियों पर भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाईट पर अभिमत और प्रतिसूचना के लिए ''अनकदी स्थितियों पर कार्रवाई'' पर प्रारूप संपूरक मार्गदर्शन जारी किया। प्रारूप संपूरक दिशानिर्देश पर अभिमत/प्रतिसूचना अधिक से अधिक 19 अक्टूबर 2012 तक प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, बैंकिंग परिचालन और विकास विभाग, केंद्रीय कार्यालय, 12वीं मंजि़ल, केंद्रीय कार्यालय भवन, शहीद भगत सिंह मार्ग, मुंबई-400001 को डाक द्वारा अथवा ई-मेल के माध्यम से भेजे जा सकते हैं। अजीत प्रसाद |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?