भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर सांख्यिकी पुस्तिका, 2018-19 जारी की - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर सांख्यिकी पुस्तिका, 2018-19 जारी की
15 सितंबर 2019 भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर सांख्यिकी पुस्तिका, 2018-19 जारी की आज, भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपना वार्षिक प्रकाशन– “भारतीय अर्थव्यवस्था पर सांख्यिकी पुस्तिका (एचएसबी), 2018-19” जारी किया। यह प्रकाशन जो इस श्रृंखला में 21वां प्रकाशन है, भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित विभिन्न आर्थिक और वित्तीय संकेतकों पर समय श्रृंखला आंकड़े प्रसारित करता है। वर्तमान खंड में 240 सांख्यिकीय सारणियां हैं, जिनमें राष्ट्रीय आय के आंकड़े, उत्पादन (आउटपुट), मूल्य, मुद्रा, बैंकिंग, वित्तीय बाजारों, सार्वजनिक वित्त, विदेशी व्यापार तथा भुगतान संतुलन और चुनिंदा सामाजिक-आर्थिक संकेतक शामिल हैं। उल्लेखनीय रूप से, इस खंड में वाणिज्यिक क्षेत्र के लिए संसाधनों के प्रवाह पर आंकड़े सम्मिलित किए गए हैं। हमारे ऑनलाइन पोर्टल “भारतीय अर्थव्यवस्था पर डाटाबेस (डीबीआईई)”, रिज़र्व बैंक वेयरहाउस (https://dbie.rbi.org.in) पर दीर्घकालीन समय-श्रृंखला भी उपलब्ध हैं, जहां सभी प्रकार की आंकड़ा श्रृंखलाओं को तत्काल आधार पर अद्यतन किया जाता है। एचबीएस पर प्रतिपुष्टी/टिप्पणियों का स्वागत है तथा इन्हें निदेशक, आंकड़ा प्रबंध और प्रसार प्रभाग, सांख्यिकी और सूचना प्रबंध विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, सी-9, तीसरी मंजिल, बान्द्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बान्द्रा (पूर्व), मुंबई 400 051 को संबोधित किया जा सकता है या डीबीआईई साइट पर उपलब्ध ई-मेल प्रतिपुष्टी बटन के माध्यम से भेजा जा सकता है। इस प्रकाशन के लिए खरीद आदेश निदेशक, रिपोर्ट और ज्ञान प्रसारण प्रभाग (बिक्री कक्ष), आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, अमर बिल्डिंग, भू-तल, पी.एम. रोड़, मुंबई-400001 को भारतीय रिज़र्व बैंक के पक्ष में आहरित केवल मुंबई में देय मांग ड्राफ्ट या चेक के माध्यम से भुगतान पर दिया जा सकता है। प्रकाशन के वर्तमान और इससे पहले के अंकों का इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप भी रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (www.rbi.org.in) से नि:शुल्क रूप से डाउनलोड किया जा सकता है। योगेश दयाल प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/703 |