रिज़र्व बैंक ने भारतीय अर्थव्यवस्था 2019-20 संबंधी सांख्यिकी की विवरण पुस्तिका (हैंडबुक) जारी की - आरबीआई - Reserve Bank of India
रिज़र्व बैंक ने भारतीय अर्थव्यवस्था 2019-20 संबंधी सांख्यिकी की विवरण पुस्तिका (हैंडबुक) जारी की
18 सितंबर 2020 रिज़र्व बैंक ने भारतीय अर्थव्यवस्था 2019-20 संबंधी सांख्यिकी की विवरण पुस्तिका (हैंडबुक) जारी की रिज़र्व बैंक ने आज “भारतीय अर्थव्यवस्था 2019-20 संबंधी सांख्यिकी की विवरण पुस्तिका (एचबीएस)” शीर्षक से अपना वार्षिक प्रकाशन जारी किया। यह प्रकाशन, श्रृंखला में 22वां, भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित विभिन्न आर्थिक और वित्तीय संकेतकों पर समय श्रृंखला डाटा प्रसारित करता है। वर्तमान अंक में 240 सांख्यिकीय तालिकाएँ शामिल हैं, जो राष्ट्रीय आय समुच्चय, उत्पादन, मूल्य, धन, बैंकिंग, वित्तीय बाज़ारों, सार्वजनिक वित्त, विदेशी व्यापार और भुगतान संतुलन तथा चयनित सामाजिक-आर्थिक संकेतकों को कवर करता है। रिज़र्व बैंक के डेटा वेयरहाउस पोर्टल "डेटाबेस ऑन इंडियन इकोनॉमी (डीबीआईई)" (https://dbie.rbi.org.in), जहाँ सभी डाटा श्रृंखलाएँ समय-समय पर अद्यतन की जाती हैं, पर लंबी समय-श्रृंखलाएँ भी उपलब्ध हैं। एचबीएस पर प्रतिक्रिया/टिप्पणियों का स्वागत है और इसे (i) डीबीआईई पोर्टल (https://dbie.rbi.org.in) पर उपलब्ध फीडबैक बटन के माध्यम से या (ii) ईमेल द्वारा; या (iii) निदेशक, डेटा प्रबंधन और प्रसार प्रभाग, सांख्यिकी और सूचना प्रबंधन विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, सी-9, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स, मुंबई 400 051 को भेजा जा सकता है। इस प्रकाशन की खरीद के लिए ऑर्डर, डिमांड ड्राफ्ट या भारतीय रिज़र्व बैंक के पक्ष में तैयार चेक, केवल मुंबई में देय, के माध्यम से भुगतान के बाद निदेशक, रिपोर्ट और ज्ञान प्रसार विभाग (बिक्री अनुभाग), आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, अमर बिल्डिंग, भूतल, पीएम रोड, मुंबई -400 001 के समक्ष रखा जा सकता है। । इसके वर्तमान और पिछले अंकों का इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप भी रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (www.rbi.org.in) से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2020-2021/355 |