भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत के अंतरराष्ट्रीय सेवा व्यापार पर मासिक आंकड़े जारी किएः अगस्त 2018 - आरबीआई - Reserve Bank of India
80999344
15 अक्तूबर 2018 को प्रकाशित
भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत के अंतरराष्ट्रीय सेवा व्यापार पर मासिक आंकड़े जारी किएः अगस्त 2018
15 अक्टूबर 2018 भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत के अंतरराष्ट्रीय सेवा व्यापार पर मासिक आंकड़े जारी किएः अगस्त 2018 भारतीय रिज़र्व बैंक भारत के अंतरराष्ट्रीय सेवा व्यापार पर मासिक आंकड़े 45 दिनों के अंतराल पर जारी करता है। अगस्त 2018 माह के दौरान सेवाओं के निर्यात और आयात का मूल्य निम्नलिखित सारणी में दिया गया है:
सेवाओं पर मासिक आंकड़े अनंतिम है और जब भुगतान संतुलन (बीओपी) आंकड़े तिमाही आधार पर जारी किए जाएंगे तब इन्हें संशोधित किया जाएगा । अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/881 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?