भारतीय रिज़र्व बैंक ने व्यापार प्राप्य राशि भुनाई प्रणाली (टीआरईडीएस) के आवेदकों के नाम जारी किए - आरबीआई - Reserve Bank of India
79962894
25 मार्च 2015 को प्रकाशित
भारतीय रिज़र्व बैंक ने व्यापार प्राप्य राशि भुनाई प्रणाली (टीआरईडीएस) के आवेदकों के नाम जारी किए
25 मार्च 2015 भारतीय रिज़र्व बैंक ने व्यापार प्राप्य राशि भुनाई प्रणाली (टीआरईडीएस) के भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज उन आवेदकों के नाम जारी किए हैं जिन्होंने व्यापार प्राप्य राशि भुनाई प्रणाली (टीआरईडीएस) स्थापित करने के लिए आवेदन किया है। उनमें शामिल हैं:
आपको याद होगा कि भारतीय रिज़र्व बैंक ने व्यापार प्राप्य राशि भुनाई प्रणाली (टीआरईडीएस) स्थापित और परिचालित करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तारीख 13 फरवरी 2015 थी जिसे 9 मार्च 2015 तक बढ़ा दिया गया था। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2014-2015/2014 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?