भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपनी वेबसाइट पर बैंकों के स्वचालित टेलर मशिनों पर उचित मूल्य और उसकी पहुँच बढ़ाने पर दृष्टिकोण पेपर का प्रारूप जारी किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपनी वेबसाइट पर बैंकों के स्वचालित टेलर मशिनों पर उचित मूल्य और उसकी पहुँच बढ़ाने पर दृष्टिकोण पेपर का प्रारूप जारी किया
24 दिसंबर 2007
भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपनी वेबसाइट पर बैंकों के स्वचालित टेलर मशिनों पर
उचित मूल्य और उसकी पहुँच बढ़ाने पर दृष्टिकोण पेपर का प्रारूप जारी किया
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाइट पर "बैंकों के स्वचालित टेलर मशिन : उचित मूल्य और पहुँच बढ़ना" नामक दृष्टिकोण पेपर का प्रारूप जारी किया। रिज़र्व बैंक ने जनहित में, भारत में वर्तमान स्थिति पर विचार करने के बाद और इस संबंध में अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू प्रथाओं पर अध्ययन करने के बाद इस पेपर को तैयार किया है। इस पेपर का उद्देश्य स्व-चालित टेलर मशिनों (एटीएम) के लिए सेवा प्रभार लागू करने हेतु उचित और पारदर्शी रूपरेखा तैयार करना है ताकि बेहतर वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहित किया जा सके और स्व-चालित टेलर मशिनों की पहुँच को बढ़ाया जा सके।
वर्तमान में भारत में बैंकों द्वारा 31,000 से भी अधिक स्व-चालित मशिन लगाए गए हैं। बैंकों द्वारा अंतर-बैंक स्व-चालित मशिन नेटवर्क और वितरण चैनल के रूप में स्व-चालित मशिनों का प्रयोग बढ़ाने के लिए अन्य बैंकों के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय व्यवस्थाएं भी की हैं। स्व-चालित टेलर मशिनों ने भारत में बैंकिंग लेनदेनों के लिए वितरण चैनल के रूप में विशेषकर, नकदी आहरण और शेष राशि की जानकारी के लिए विशिष्टता प्राप्त की है।
चूँकि लेनदेनों के लिए ग्राहकों पर लागू प्रभार एक बैंक से दूसरे बैंक के लिए भिन्न-भिन्न हैं और स्व-चालित टेलर मशिन नेटवर्क के अनुसार भी भिन्न-भिन्न हैं ग्राहकों को पहले से ही इस बात का पता नहीं चलता है कि किसी एटीएम लेनदेन के लिए कितना प्रभार लागू होगा। इसीलिए सामान्यत: ग्राहक अन्य बैंकों के स्व-चालित टेलर मशिनों का प्रयोग करने में संकोच करते हैं। स्व-चालित मशिनों की बढ़ी हुई और लागत प्रभावी पहुँच वित्तीय समावेशन आधारित प्रौद्योगिकी में एक प्रमुख भूमिका निभाती है।
रिज़र्व बैंक ने इस दृष्टिकोण पेपर के प्रारूप पर सभी इच्छुक स्टेक धारकों से प्रतिक्रियाएं आमंत्रित की है। कृपया अपनी प्रतिक्रियाएं 31 जनवरी 2008 को अथवा उससे पहले मुख्य महाप्रबंधक, भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, 14वीं मंज़िल, शहीद भगत सिंह मार्ग, मुंबई-400001 को भेजें। अपनी प्रतिक्रियाएं फैक्स (022-2265 9566) द्वारा भेज सकते हैं अथवा इ-मेल कर सकते हैं।
अल्पना किल्लावाला
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2007-2008/837