भारतीय रिज़र्व बैंक ने प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों का आउटलुक जारी किया
14 सितंबर 2015 भारतीय रिज़र्व बैंक ने प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों का आउटलुक जारी किया भारतीय रिज़र्व बैंक ने ‘प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों का आउटलुक 2013-14’ नामक वार्षिक प्रकाशन का पहला खंड आज जारी किया। इसे http://dbie.rbi.org.in/DBIE/dbie.rbi?site=publications#!13 पर देखा जा सकता है। यह प्रकाशन ‘सहकारी बैंक पर्यवेक्षण विभाग’, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा निकाला गया है। यह प्रकाशन वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए अनुसूचित और गैर-अनुसूचित प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों के वित्तीय लेखों को कवर करता है। यह प्रकाशन तुलन-पत्र, लाभ और हानि खातों की प्रमुख मदों, गैर-अनर्जक आस्तियों, वित्तीय अनुपातों, कार्यालयों के राज्य-वार वितरण तथा निजी क्षेत्र के अग्रिमों के ब्यौरों पर समग्र सूचना उपलब्ध कराता है। इसके अतिरिक्त, यह प्रकाशन पूंजी पर्याप्तता, लाभप्रदता और कर्मचारी उत्पादकता पर चयनित वित्तीय अनुपातों पर अनुसूचित प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों की बैंक-वार सूचना उपलब्ध कराता है। यह प्रकाशन भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर भारतीय अर्थव्यवस्था पर डेटाबेस (डीबीआई) (http://dbie.rbi.org.in) लिंक पर वार्षिक आधार पर केवल इलेक्ट्रॉनिक रूप में प्रकाशित किया जा रहा है। इस प्रकाशन की कोई मुद्रित प्रतियां नहीं होंगी। संगीता दास प्रेस प्रकाशनी : 2015-2016/664 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: