भारतीय रिज़र्व बैंक ने दिसंबर 2016 के लिए तिमाही बीएसआर-1: अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों का बकाया ऋण जारी किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने दिसंबर 2016 के लिए तिमाही बीएसआर-1: अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों का बकाया ऋण जारी किया
12 सितंबर 2017 भारतीय रिज़र्व बैंक ने दिसंबर 2016 के लिए तिमाही बीएसआर-1: आज, भारतीय रिज़र्व बैंक ने वेब प्रकाशन ‘तिमाही बीएसआर-1: अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (एससीबी) का बकाया ऋण, दिसंबर 2016’ जारी किया। क्षेत्रीय ग्रमीण बैंकों (आरआरबी) को छोड़कर अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक तिमाही आधार पर बीएसआर-1 के अंतर्गत ऋण-खाता स्तरीय आंकड़े प्रस्तुत करते हैं। बीएसआर-1 में बैंक क्रेडिट के अनेक आयामों जैसे उधारकर्ता का व्यवसाय/गतिविधि और संगठनात्मक क्षेत्र, खाते का प्रकार और ब्याज दरों पर जानकारी एकत्र की जाती है। आंकड़ों को बैंक समूह, जनसंख्या समूह, राज्य और जिला स्तरों पर प्रस्तुत किया जाता है। दिसंबर 2016 के लिए बीएसआर-1 आंकड़ों में 91 अनसूचित वाणिज्यिक बैंकों के 1,12,739 कार्यालयों (पिछली तिमाही में 1,10,606 कार्यालयों को कवर किया गया था) को कवर किया गया। अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के बकाया सकल बैंक ऋण पर दिसंबर 2014 से तिमाही आंकड़े वेब लिंकः https://dbie.rbi.org.in/DBIE/dbie.rbi?site=publications#!12 पर ‘भारतीय अर्थव्यवस्था का डेटाबेस’ में उपलब्ध हैं। मुख्य-मुख्य बातें:
जोस जे. कट्टूर प्रेस प्रकाशनी: 2017-2018/706 |