भारतीय रिज़र्व बैंक ने जारी किया ‘तिमाही बीएसआर-1: अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों का बकाया ऋण, मार्च 2016
10 अगस्त 2016 भारतीय रिज़र्व बैंक ने जारी किया ‘तिमाही बीएसआर-1: भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज वेब प्रकाशन तिमाही बीएसआर-1: अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (एससीबी) का बकाया ऋण, मार्च 2016 जारी किया। बीएसआर-1 में उधारकर्ता के व्यवसाय/कार्यकलाप और सांगठनिक क्षेत्र, खाते के प्रकार, ब्याज दर, ऋण सीमा तथा बकाया राशि से संबंधित सूचना प्रत्येक ऋण खाते के लिए प्राप्त की जाती है। ऐसी सूचना बैंक समूह, जनसंख्या समूह और रिपोर्टिंग बैंक कार्यालयों के अवस्थितिपरक मानदंडों का उपयोग करते हुए राज्य स्तर पर समग्र रूप से प्राप्त की जाती है। इस वेब प्रकाशन में 31 मार्च 2016 की स्थिति के अनुसार अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) के 1,08,934 कार्यालयों को कवर किया गया है जिसमें इस तिमाही से आईडीएफसी बैंक भी शामिल है, बीएसआर-1 को रिपोर्ट करने वाले अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) की कुल संख्या बढ़कर 91 हो गई है। इस वेब प्रकाशन में 31 दिसंबर 2014 से अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (आरआरबी के अलावा अन्य) के सकल बैंक ऋण पर विस्तृत आंकड़े निहित हैं। इन आंकड़ों को भारतीय अर्थव्यवस्था पर डेटाबेस (डीबीआईई) (http://dbie.rbi.org.in) की वेबसाइट के माध्यम से http://dbie.rbi.org.in/DBIE/dbie.rbi?site=publications#!12 पर एक्सेस किया जा सकता है। मुख्य अंश:
अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/377 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: