भारतीय रिज़र्व बैंक ने ‘तिमाही बीएसआर-1: सितंबर 2016 अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों का बकाया ऋण’ जारी किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने ‘तिमाही बीएसआर-1: सितंबर 2016 अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों का बकाया ऋण’ जारी किया
5 जनवरी 2017 भारतीय रिज़र्व बैंक ने ‘तिमाही बीएसआर-1: सितंबर 2016 भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपना वेब प्रकाशन तिमाही बीएसआर-1: अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों का बकाया ऋण, सितंबर 2016 जारी किया। बीएसआर-1 सर्वेक्षण का लक्ष्य उधारकर्ता का व्यवसाय/गतिविधि और संगठनात्मक क्षेत्र, खाते का प्रकार, ब्याज दर के आधार पर बैंकों के क्रेडिट के स्थानिक वितरण से संबंधित सूचना प्राप्त करना है। ऐसी सूचना रिपोर्टिंग बैंक कार्यालयों के स्थलीय पैरामीटरों का उपयोग करते हुए बैंक समूह, जनसंख्या समूह और राज्य स्तर पर एकत्र की जाती है। सितंबर 2016 से, केंद्रों की जनसंख्या समूह का वर्गीकरण, जहाँ बैंक शाखाएँ / कार्यालय स्थित हैं, जनगणना 2011 (जनगणना 2001 के बजाय) के अनुसार ऐसे केंद्रों की जनसंख्या पर आधारित है। त्रैमासिक श्रृंखला के लिए इस तरह के डेटा को सभी एससीबी (आरआरबी सहित) वार्षिक आधार पर एकत्र किया जाता है, वर्तमान में आरआरबी को बाहर रखा गया है। यह प्रकाशन 30 सितंबर 2016 को तिमाही बीएसआर-1 सर्वेक्षण के माध्यम से एकत्र किए गए आंकड़ों पर आधारित है और इसमें 91 अनूसूचित वाणिज्यिक बैंकों (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) के 1,10,606 कार्यालयों को कवर किया गया है। जून 2016 के लिए अंतिम सर्वेक्षण में 91 अनूसूचित वाणिज्यिक बैंकों (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) के 1,09,764 कार्यालयों को कवर किया गया इस प्रकाशन में 31 दिसंबर 2014 से अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) सकल बैंक ऋण पर व्यापक तिमाही आंकड़े दिए गए हैं। इन आंकड़ों को https://dbie.rbi.org.in/DBIE/dbie.rbi?site=publications#!12 पर देखा जा सकता है। मुख्य विशेषताएं:
अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/1789 |