भारतीय रिज़र्व बैंक ने “तिमाही बीएसआर-1: सितंबर 2017 के लिए अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों का बकाया क्रेडिट” - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने “तिमाही बीएसआर-1: सितंबर 2017 के लिए अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों का बकाया क्रेडिट”
6 फरवरी 2018 भारतीय रिज़र्व बैंक ने ‘तिमाही बीएसआर-1: सितंबर 2017 के लिए आज, रिज़र्व बैंक ने तिमाही मूलभूत सांख्यिकीय विवरणी (बीएसआर)-1: अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों का बकाया क्रेडिट, सितंबर 2017 शीर्षक से वेब प्रकाशनी https://dbie.rbi.org.in/DBIE/dbie.rbi?site=publications#!12 पर जारी किया। इसमें बैंक क्रेडिट की विभिन्न विशेषताओं को एकत्र किया जाता है जैसे उधारकर्ता का व्यवसाय/कार्य तथा सांगठनिक क्षेत्र, खाते का प्रकार और ब्याज दर। आंकड़ों को बैंक समूह, जनसंख्या समूह और राज्य स्तरों पर प्रस्तुत किया गया है तथा 91 अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) के 1,15,058 कार्यालयों को कवर किया गया है। सितंबर 2017 से, लघु वित्त बैंकों के आंकड़े अलग बैंक समूह के रूप में प्रस्तुत किए गए हैं। मुख्य-मुख्य बातें:
अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2017-2018/2138 |