भारतीय रिज़र्व बैंक ने जारी की “अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की जमा-राशि और ऋण की तिमाही सांख्यिकी – मार्च 2018” - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने जारी की “अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की जमा-राशि और ऋण की तिमाही सांख्यिकी – मार्च 2018”
31 मई 2018 भारतीय रिज़र्व बैंक ने जारी की आज, भारतीय रिज़र्व बैंक ने “अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (एससीबी) की जमा-राशि और ऋण पर तिमाही सांख्यिकी, मार्च 2018” नामक वेब प्रकाशन अपने भारतीय अर्थव्यवस्था पर डाटाबेस (डीबीआईई) नामक पोर्टल पर जारी किया (वेब-लिंक: https://dbie.rbi.org.in/DBIE/dbie.rbi?site=publications#!3)। मूलभूत सांख्यिकी विवरणियाँ (बीएसआर-7) रिपोर्टिंग प्रणाली के अंतर्गत जमाराशियों के प्रकार से अलग-अलग आंकड़े और राज्य, जिला, केंद्र, जनसंख्या और बैंक-समूहों में वर्गीकृत कुल ऋण राशियों के आंकड़े क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी) और लघु वित्त बैंक (एसएफबी) सहित सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों से प्राप्त से एकत्र किए जाते हैं। मुख्य बातें:
अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2017-2018/3143 |