भारतीय रिजर्व बैंक ने आज अनुसूचित वाणिज्य बैकों की जमाराशियां एवं ऋण की तिमाही सांख्यिकी - दिसंबर 2008 जारी की - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिजर्व बैंक ने आज अनुसूचित वाणिज्य बैकों की जमाराशियां एवं ऋण की तिमाही सांख्यिकी - दिसंबर 2008 जारी की
06 अप्रैल 2009 |
भारतीय रिजर्व बैंक ने आज ‘अनुसूचित वाणिज्य बैकों की जमाराशियां एवं ऋण की तिमाही सांख्यिकी - दिसंबर 2008’ जारी की |
भारतीय रिजर्व बैंक ने आज ‘अनुसूचित वाणिज्य बैकों की जमाराशियां एवं ऋण की तिमाही सांख्यिकी -दिसंबर 2008’ जारी की। इस प्रकाशन में दिसंबर 2008 के अंतिम शुक्रवार (26 दिसंबर 2008) की स्थिति के अनुसार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सहित अनुसूचित वाणिज्य बैंकों की जमाराशियों और ऋण के आँकड़े दर्शाए गए हैं। ये आँकड़े मूलभूत-सांख्यिकीय विवरणियों (बीएस्आर)-7 पर आधारित होते हैं जिसे अनुसूचित वाणिज्य बैंकों (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक भी) की सभी शाखाओं से प्राप्त किया जाता है। बैंक समूहवार जमा और ऋण में हिस्सा |
अजीत प्रसाद |
प्रबंधक
|
प्रेस प्रकाशनी : 2008-2009/1656 |