RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S1

Press Releases Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79818532

भारतीय रिजर्व बैंक ने आज अनुसूचित वाणिज्य बैंकों की जमाराशियां एवं ऋण की तिमाही सांख्यिकी - मार्च 2011 जारी की

8 सितंबर 2011

भारतीय रिजर्व बैंक ने आज 'अनुसूचित वाणिज्य बैंकों की
जमाराशियां एवं ऋण की तिमाही सांख्यिकी - मार्च 2011' जारी की

भारतीय रिजर्व बैंक ने आज 'अनुसूचित वाणिज्य बैंक की जमाराशियां एवं ऋण की तिमाही सांख्यिकी- मार्च 2011' जारी की। यह प्रकाशन मार्च 31, 2011 की स्थिति के अनुसार अनुसूचित वाणिज्य बैंकों की जमाराशियों एवं सकल बैक ऋण के आँकड़े दर्शाता है। अनुसूचित वाणिज्य बैंकों (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक भी) से प्राप्त ये आँकड़े मूलभूत-सांख्यिकीय विवरणियों (बीएस्आर)-7 पर आधारित होते हैं।

मुख्य-मुख्य बातें

बैंक सुविधायुक्त केंद्र

  • अनुसूचित वाणिज्य बैंकों ने जिन बैंक सुविधायुक्त केन्द्रों को सेवा दी उनकी संख्या 35,151 रही। इन केन्द्रो में से 27,817 एकल कार्यालय केंद्र (सिंगल ऑफिस सेंटर्स) थे और 66 केंद्र ऐसे थे जिनके बैंक कार्यालय 100 और इससे अधिक थे।

शीर्षस्थ 100/200 केन्द्र में जमा और ऋण

  • जमाराशियों के अनुसार क्रम में रखे गये शीर्ष सौ केंद्रों की जमाराशि कुल जमाराशि का 69.7 प्रतिशत और बैंक ऋण के हिसाब से शीर्ष सौ केंद्रों का बैंक ऋण कुल बैंक ऋण का 78.6प्रतिशतथा।

  • मार्च 2010 में शीर्ष सौ केंद्रों का योगदान कुल जमाराशि में 69.4 प्रतिशत और सकल बैंक ऋण में 78.0 प्रतिशत था।

  • मार्च 2011 में शीर्ष सौ केंद्रों की कुल जमा राशि में पिछले वर्ष से 18.5 प्रतिशत की वृद्धि हई, जबकि मार्च 2010 में वही बढ़ोतरी 17.2 प्रतिशत थी।

  • शीर्ष सौ केंद्रों के सकल बैंक ऋण में मार्च 2011 म्ह्र 22.8 प्रतिशत की वृद्धि मार्च 2010 की 16.3 प्रतिशत की वृद्धि से ज्यादा थी।

  • कुल जमाराशियों की दृष्टि में शीर्ष 200 केन्द्रों ने कुल रिपोर्टकर्ता कार्यालयों की संख्‍या में 32.1 प्रतिशत एवं कुल जमाराशियों में 74.6 प्रतिशत का योगदान किया। सकल बैंक ऋणमें शीर्ष 200 केन्द्रों का हिस्सा कुल बैंक ऋण में 82.0 प्रतिशत रहा और रिपोर्टकर्ता कार्यालयों में 31.5 प्रतिशत था।

बैंक समूहवार जमा और ऋण में हिस्सा

  • समूह के रूप में राष्ट्रीयकृत बैंकों ने कुल जमा राशियों में 53.0 प्रतिशत का योगदान दिया।

  • भारतीय स्टेट बैंक और इसके सहयोगी बैंकों का योगदान 21.6 प्रतिशत का रहा।

  • निजी क्षेत्र के नए बैंक, निजी क्षेत्र के पुराने बैंक, विदेशी बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का कुल जमा राशियों में क्रमश: 13.4 प्रतिशत, 4.6 प्रतिशत, 4.4 प्रतिशत और 3.0 प्रतिशत का हिस्सा रहा।

  • सकल बैंक ऋण के संदर्भ में कुल बैंक ऋण में सर्वाधिक 52.8 प्रतिशत हिस्सा राष्ट्रीयकृत बैंकों का रहा, जबकि इसके पीछे भारतीय स्टेट बैंक और इसके सहयोगी बैंक 22.1 प्रतिशत और निजी क्षेत्र के नए बैंक 13.2 प्रतिशत पर रहे। तुलनात्मक रुप से विदेशी बैंक, निजी क्षेत्र के पुराने बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का कुल बैंक ऋण में हिस्सा कम रहा क्रमश: 4.9 प्रतिशत, 4.6 प्रतिशत और 2.4 प्रतिशत।

ऋण- जमा अनुपात

  • अखिल भारतीय स्तर पर मार्च 31, 2011 की स्थिति के अनुसार अनुसूचित वाणिज्य बैंकों के ऋण और जमा राशियों (सी-डी) का अनुपात 75.1 प्रतिशत रहा। राज्यों / संघशासित क्षेत्रों में सर्वाधिक सी-डी का अनुपात चंडीगढ़ (129.3 प्रतिशत) में देखा गया, जबकि इसके बाद तमिलनाडु (114.1 प्रतिशत) तथा आंध्र प्रदेश (110.0) का स्थान रहा।

  • बैंक समूह स्तर पर सी-डी अनुपात अखिल भारतीय सी-डी अनुपात की तुलना में विदेशी बैंकों (83.7 प्रतिशत) और भारतीय स्टेट बैंक और उसके सहयोगी बैंकों (77.1 प्रतिशत) का अधिक रहा। राष्ट्रीयकृत बैंकों (74.9 प्रतिशत), निजी क्षेत्र के पुराने बैंकों (74.8 प्रतिशत), निजी क्षेत्र के नए बैंक (73.7) और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (59.9 प्रतिशत) का सी-डी अनुपात सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंकों के सी-डी अनुपात से कम रहा।

  • अनुसूचित वाणिज्य बैंकों की ऋण-जमाराशि (सी-डी) का अनुपात महानगर (मेट्रोपोलिटन) केंद्रों में सर्वाधिक (87.8 प्रतिशत) रहा। शहरी केंद्रों (61.4 प्रतिशत) और ग्रामीण केंद्रों (59.2 प्रतिशत) का स्थान उसके बाद रहा। अर्धशहरी केंद्रों में सी-डी अनुपात निम्नतम (53.1 प्रतिशत) रहा।

बैंक कार्यालयों का वितरण

  • जमा राशियों के आकार के अनुसार अनुसूचित वाणिज्य बैंक कार्यालयों का वितरण यह दर्शाता हठ कि कुल बैंक कार्यालयों में 69.1 प्रतिशत बैंक कार्यालय 10 करोड़ रुपये या इससे अधिक की जमा राशियों वाले थे। कुल जमा राशियों में इन बैंक कार्यालयों का योगदान 97.3 प्रतिशत और कुल बैक ऋण में 95.6 प्रतिशत रहा। जिन कार्यालयों ने 10 करोड़ रुपये या अधिक का ऋण दिया उनका प्रतिशत कुल कार्यालयों में 44.9 रहा। इन कार्यालयों ने कुल बैंक ऋण में 95.0 प्रतिशत और 79.9 प्रतिशत कुल जमा राशियों में हिस्सा दिया।

अजीत प्रसाद
सहायक महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी : 2011-2012/375

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?