भारतीय रिज़र्व बैंक ने राधाकृष्ण रिपोर्ट पर अपनी आंतरिक कार्यकारी दल की रिपोर्ट जारी की - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने राधाकृष्ण रिपोर्ट पर अपनी आंतरिक कार्यकारी दल की रिपोर्ट जारी की
25 अप्रैल 2008
भारतीय रिज़र्व बैंक ने राधाकृष्ण रिपोर्ट पर अपनी
आंतरिक कार्यकारी दल की रिपोर्ट जारी की
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाइट पर प्रो. आर.राधाकृष्ण की अघ्यक्षता में भारत सरकार द्वारा गठित विशेषज्ञ दल की सिफारिशों की जाँच करने के लिए गठित अपनी आंतरिक कार्यकारी दल की रिपोर्ट रखी। भारत सरकार, वित्त मंत्रालय ने अगस्त 2006 में प्रो. आर.राधाकृष्ण, इंदिरा गांधी विकास अनुसंधान संस्थान के निदेशक की अध्यक्षता में विशेषज्ञ दल का गठन किया था। उक्त दल का गठन अपनी संपूर्णता में कृषि संबंधी ऋणग्रस्तता की समस्याओं को देखने और देश भर में किसानों को राहत उपलब्ध कराने के उपायों के लिए सुझाव देने हेतु किया गया था। विशेषज्ञ दल ने भारत सरकार को अपनी रिपोर्ट जुलाई 2007 में प्रस्तुत की थी। कार्यकारी दल ने अपनी रिपोर्ट में कृषि संबंधी ऋणग्रस्तता के विषय को संबोधित करने हेतु व्यापक सिफारिशें दी है। सिफारिशों में तात्कालिक ऋण संबंधी उपाय, वित्तीय और संस्थागत ढाँचे में सुधार, जोखिम कम करने के उपाय आदि शामिल है। वार्षिक नीति 2007-08 की मध्यावधि समीक्षा में राधाकृष्ण समिति की सिफारिशें जो सामान्य रूप से बैंकिंग प्रणाली से संबंधित है और रिज़र्व बैंक से खास तौर से संबंधित है की जाँच करने के लिए रिज़र्व बैंक के भीतर ही एक आंतरिक कार्यकारी दल का गठन करने का प्रस्ताव रखा गया था। उक्त आंतरिक कार्यकारी दल श्री वी.एस.दास, रिज़र्व बैंक के कार्यपालक निदेशक की अध्यक्षता में गठित किया गया था। आंतरिक कार्यकारी दल ने अप्रैल 2008 में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।
अल्पना किल्लावाला
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2007-2008/1383