भारतीय रिज़र्व बैंक ने विदेशी मुद्रा भंड़ार संबंधी छमाही रिपोर्ट जारी की - आरबीआई - Reserve Bank of India
80442682
14 जुलाई 2006
को प्रकाशित
भारतीय रिज़र्व बैंक ने विदेशी मुद्रा भंड़ार संबंधी छमाही रिपोर्ट जारी की
14 जुलाई 2006
भारतीय रिज़र्व बैंक ने विदेशी मुद्रा भंड़ार संबंधी छमाही रिपोर्ट जारी की
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाइट पर 31 मार्च 2006 के संदर्भ में विदेशी मुद्रा प्रबंध विषयक छठी रिपोर्ट रखी।
स्मरण रहे कि फरवरी 2004 में रिज़र्व बैंक ने अधिक पारदर्शिता लाने और प्रकटीकरण का स्तर बढ़ाने के लिए छमाही रिपोर्ट तैयार करने और उसे लगभग तीन महीने देर से पब्लिक डोमेन पर रखने की एक प्रक्रिया प्रारंभ की थी। ऐसी पहली रिपोर्ट जो 30 सितंबर 2003 से संबंधित थी जो 3 फरवरी 2004 को जारी की गई थी।
पी.वी.सदानंदन
प्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2006-2007/ 66
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?