भारतीय रिज़र्व बैंक ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों पर आंतरिक कार्य दल की प्रारूप रिपोर्ट जारी की - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों पर आंतरिक कार्य दल की प्रारूप रिपोर्ट जारी की
17 मई 2005
भारतीय रिज़र्व बैंक ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों पर आंतरिक कार्य दल की प्रारूप रिपोर्ट जारी की
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों पर आंतरिक कार्य दल की प्रारूप रिपोर्ट जारी की। यह कार्य दल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को मज़बूत बनाने के लिए मौजूदा कानूनी ढांचे के भीतर उपलब्ध विभिन्न विकल्पों की जांच करने और उन्हें सक्षम ग्रामीण वित्तदात्री संस्था बनाने के लिए गठित किया गया था।
ॅ दल ने पहले गठित की गयी विभिन्न समितियों द्वारा इस विषय पर की गयी सिफारिशों का अध्ययन किया और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के कार्य-निष्पादन पर एक व्यापक राज्य-वार/प्रायोजक बैंक-वार समीक्षा की। दल ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम, 1976 की जांच की, जिससे विलयन/समेकन के माध्यम से क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की पुनर्संरचना करने, प्रायोजक बैंक बदलने और निजी क्षेत्र के बैंकों के सामने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की प्रायोजकता का प्रस्ताव रखने की संभावना को टटोला जा सके। दल ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की न्यूनतम पूंजी आवश्यकताओं से संबद्ध सिफारिशें की हैं और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के बेहतर गवर्नेन्स, उचित विनियमन और पर्यवेक्षण के लिए उपाय सुझाये हैं।
दल की प्रारूप रिपोर्ट भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर उपलब्ध है। वफ्पया अपने अभिमत 31 मई 2005 तक cgmincrpcd@rbi.org.in पर या csmurthy@rbi.org.in पर या फैक्स सं. 022-2265 8276/022-2265 8273 पर प्रेषित किये जायें।
अल्पना किल्लावाला
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2004-2005/1204