भारतीय रिज़र्व बैंक ने आवास वित्त प्रतिभूतिकरण बाजार के विकास पर समिति की रिपोर्ट जारी की - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आवास वित्त प्रतिभूतिकरण बाजार के विकास पर समिति की रिपोर्ट जारी की
9 सितंबर 2019 भारतीय रिज़र्व बैंक ने आवास वित्त प्रतिभूतिकरण बाजार के विकास पर समिति की रिपोर्ट जारी की भारतीय रिज़र्व बैंक ने 29 मई 2019 को आवास वित्त प्रतिभूतिकरण बाजार के विकास पर समिति का गठन किया था, जिसके अध्यक्ष डॉ. हर्षवर्धन, वरिष्ठ सलाहकार, बैन एंड कंपनी थे। समिति की स्थापना बैंकों के साथ-साथ गैर-बैंक बंधक प्रवर्तकों के बैलेंस शीट में ऋण और चलनिधि जोखिम के बेहतर प्रबंधन के लिए अच्छी तरह से कार्य करने वाले प्रतिभूतिकरण बाजारों की भूमिका को मान्यता देने के लिए की गई थी। समिति का कार्यक्षेत्र था भारत में बंधक प्रतिभूतिकरण बाजार की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करना और प्रवर्तकों / निवेशकों के साथ-साथ बाजार के माइक्रोस्ट्रक्चर से संबंधित विभिन्न मुद्दों के समाधान के लिए सिफारिशें प्रस्तुत करना । समिति ने अब अपनी रिपोर्ट गवर्नर को सौंप दी है। समिति की प्रमुख सिफारिशें, दक्षता बढ़ाने और लेनदेन की पारदर्शिता के व्यापक परिप्रेक्ष्य द्वारा निर्देशित हैं जो निम्नानुसार हैं:
हितधारकों और जनता की प्रतिक्रिया के लिए रिपोर्ट आज रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर रखी गई है। रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया 30 सितंबर 2019 तक ईमेल के माध्यम से भेजी जा सकती हैं। योगेश दयाल प्रेस प्रकाशनी : 2019-2020/651 |