भारतीय रिज़र्व बैंक ने "गो मुंबई" कार्डों के रूप में ज्ञात पूर्वदत्त कार्डों के निर्गम के लिए कैज़न आटोमेशन प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई को स्वीकृत प्राधिकार का प्रतिसंहरण किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
80548866
07 अप्रैल 2011 को प्रकाशित
भारतीय रिज़र्व बैंक ने "गो मुंबई" कार्डों के रूप में ज्ञात पूर्वदत्त कार्डों के निर्गम के लिए कैज़न आटोमेशन प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई को स्वीकृत प्राधिकार का प्रतिसंहरण किया
7 अप्रैल 2011 भारतीय रिज़र्व बैंक ने 'गो मुंबई' कार्डों के रूप में ज्ञात पूर्वदत्त कार्डों के निर्गम के लिए भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 की धारा 8 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक ने 'गो मुंबई' कार्डों के रूप में ज्ञात पूर्वदत्त कार्डों के निर्गम और परिचालन के लिए कैज़न आटोमेशन प्राइवेट लिमिटेड, बी-601-602, सीटी पॉइंट, अंधेरी, कुर्ला रोड, जे.बी.नगर, कोहिनूर कान्टिनेन्टल के नज़दीक, अंधेरी (पूर्व), मुंबई-400059 को स्वीकृत प्राधिकार का तत्काल प्रभाव से प्रतिसंहरण कर दिया है। जे. डी. देसाई प्रेस प्रकाशनी : 2010-2011/1455 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?