बैंक नोटों पर लिखावट के संबंध में रिज़र्व बैंक का स्पष्टीकरण - आरबीआई - Reserve Bank of India
बैंक नोटों पर लिखावट के संबंध में रिज़र्व बैंक का स्पष्टीकरण
31 दिसंबर 2013 बैंक नोटों पर लिखावट के संबंध में रिज़र्व बैंक का स्पष्टीकरण बाज़ार में फैली अफवाह के कारण कि 1 जनवरी 2014 से बैंकों द्वारा ऐसे नोट जिनपर कुछ लिखा गया हो स्वीकार नहीं किए जाएंगे के संबंध में रिज़र्व बैंक ने आम जनता को सूचित किया गया है कि वे ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करें और अपने बैंक नोटों का प्रयोग बिना किसी डर के करें। भारतीय रिज़र्व बैंक ने यह स्पष्ट किया है कि इस प्रकार के कोई अनुदेश जारी नहीं किए गए हैं। पुन: यह स्पष्ट किया गया है कि रिज़र्व बैंक ने केवल बैंकों के लिए जो 14 अगस्त 2013 को अनुदेश जारी किए हैं कि वे अपने स्टाफ को सूचित करें कि वे बैंक नोटों पर कुछ भी न लिखें क्योंकि यह पाया गया है कि बैंक के कर्मचारी बैंक नोटों पर आदतन कुछ लिखते रहते हैं जो रिज़र्व बैंक की स्वच्छ नोट नीति के विरूद्ध है। यह दुहराते हुए कि बैंक नोटों पर कुछ लिखना,रिज़र्व बैंक की स्वच्छ नोट नीति के विरूद्ध है और रिज़र्व बैंक ने नोटों पर कुछ भी न लिखते हुए नोटों को स्वच्छ रखने में आम जनता, संस्थाओं और अन्य लोगों से इस विषय में सहयोग की अपेक्षा की है। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2013-2014/1311 |