भारतीय रिज़र्व बैंक का कृषि बैंकिंग महाविद्यालय वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए निबंध प्रतिस्पर्धा आयोजित करेगा
17 नवंबर 2014 भारतीय रिज़र्व बैंक का कृषि बैंकिंग महाविद्यालय वित्तीय साक्षरता को भारतीय रिज़र्व बैंक का कृषि बैंकिंग महाविद्यालय (सीएबी), पुणे वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए निबंध प्रतिस्पर्धा आयोजित कर रहा है। निबंध प्रतिस्पर्धा 2014 का विषय है – “भारत को वित्तीय साक्षर देश कैसे बनाया जाए - कार्यनीतियां”। यह प्रतिस्पर्धा प्रतिभागियों के दो समूहों अर्थात (i) विभिन्न बैंकों जैसे अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, राज्य सहकारी बैंकों, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) और भारतीय रिज़र्व बैंक तथा (ii) छात्रों, शिक्षाविदों, वित्तीय साक्षरता परामर्शदाताओं और आमजनता की भागीदारी के लिए खुला है। प्रविष्टियां प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर 2014 है और परिणाम 30 जनवरी 2015 को घोषित किए जाएंगे। प्रत्येक चैनल के अंतर्गत पुरस्कार जीतने वाले प्रतिभागियों को एक प्रमाण-पत्र और प्रथम पुरस्कार के लिए 20,000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार के लिए 15,000 रुपए, तृतीय पुरस्कार के लिए 10,000 रुपए और सांत्वना पुरस्कार के लिए 5,000 रुपए की राशि दी जाएगी। प्रतिस्पर्धा के ब्यौरे महाविद्यालय की वेबसाइट http://cab.org.in पर उपलब्ध हैं। वित्तीय साक्षरता भारत में नीति निर्माताओं के लिए ध्यानकेंद्रण के क्षेत्र के रूप में उभरा है। वित्तीय साक्षरता के प्रसार में सफलता को वित्तीय समावेशन और वित्तीय स्थिरता के महत्वपूर्ण उद्देश्यों को पूरा करने के लिए मुख्य कारक के रूप में चिह्नित किया गया है। रिज़र्व बैंक बैंकिंग, वित्त और केंद्रीय बैंकिंग से संबंधित मामलों पर विशेषकर आम लोगों के बीच जागरूकता उत्पन्न करने के लिए वित्तीय साक्षरता के कार्य की अगुआई कर रहा है। इस प्रयास के लिए रिज़र्व बैंक बैंकिंग और रिज़र्व बैंक के कार्यों पर अंग्रेजी, हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में सचित्र पुस्तकों का प्रकाशन करता है, वित्तीय जागरूकता सृजित करने के लिए विद्यालयों/महाविद्यालयों के दौरों की व्यवस्था करता है, क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर प्रदर्शनियों/मेलों में भाग लेता है और बैंकिंग तथा रिज़र्व बैंक के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए विद्यालयों में निबंध प्रतिस्पर्धा और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित करता है। भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा वर्ष 2012 में शुरू की ग ई वार्षिक अखिल भारतीय अंतर-विद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता वित्तीय मामलों के बारे में विशेषकर बच्चों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए रिज़र्व बैंक का एक और महत्वपूर्ण प्रयास है। क्विज के फाइनल दौर का आयोजन हाल ही में किया गया है। संगीता दास प्रेस प्रकाशनी : 2014-2015/1001 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: