भारतीय रिज़र्व बैंक ने बड़े एक्सपोजरों के लिए प्रारूप ढांचे पर अभिमत आमंत्रित किए - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने बड़े एक्सपोजरों के लिए प्रारूप ढांचे पर अभिमत आमंत्रित किए
25 अगस्त 2016 भारतीय रिज़र्व बैंक ने बड़े एक्सपोजरों के लिए प्रारूप ढांचे पर अभिमत आमंत्रित किए भारतीय रिज़र्व बैंक ने बड़े एक्सपोजर (एलई) के प्रारूप ढांचे को अभिमतों के लिए आज अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध कराया। बड़े एक्सपोजरों (एलई) के लिए प्रस्तावित ढांचे की मुख्य विशेषताओं में निम्नलिखित शामिल है:
पृष्ठभूमि 27 मार्च 2015 को भारतीय रिज़र्व बैंक ने स्टेकधारकों से अभिमत प्राप्त करने हेतु ‘बड़े एक्सपोजरों के ढांचे और बाजार व्यवस्था के माध्यम से क्रेडिट आपूर्ति बढ़ाने’ पर एक चर्चा पत्र अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध कराया था जिसमें बैंकिंग पर्यवेक्षण पर बासेल समिति द्वारा जारी ‘बड़े एक्सपोजरों के आकलन और नियंत्रण के लिए पर्यवेक्षण ढांचे’ के साथ मौजूदा एक्सपोजर मानदंडों को संरेखित करने की रूपरेखा दी गई थी। बड़े एक्सपोजरों के लिए इस प्रारूप ढांचे को तैयार करते समय स्टेकधारकों से प्राप्त अभिमतों को ध्यान में रखा गया है। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2016-2017/499 |