भारतीय रिज़र्व बैंक ने सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका के साथ मुद्रा स्वैप करार पर हस्ताक्षर किया
|
25 मार्च 2015 भारतीय रिज़र्व बैंक ने सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका के साथ मुद्रा स्वैप करार पर हस्ताक्षर किया भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका के साथ मुद्रा स्वैप करार पर हस्ताक्षर किया। सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका अधिकतम 400 मिलियन अमरीकी डॉलर या इसके सममूल्य तक बहुविध अंश में अमरीकी डॉलर या यूरो का आहरण कर सकता है। इससे दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग आगे और बेहतर होगा। यह करार हस्ताक्षर होने की तारीख से तीन वर्ष की अवधि के लिए वैध है। यह स्मरण रहे कि मई 2012 में भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर ने नेपाल में संपन्न सार्कफायनेंस गवर्नर बैठक में घोषणा की थी कि भारतीय रिज़र्व बैंक सार्क क्षेत्र में हमारे पड़ोसी देशों को विदेशी मुद्रा और भारतीय रुपए दोनों में कुल 2 बिलियन अमरीकी डॉलर की स्वैप सुविधा उपलब्ध कराएगा। यह सुविधा सभी सार्क सदस्य देशों, नामतः, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, और श्रीलंका को उपलब्ध है। इस स्वैप व्यवस्था का उद्देश्य सार्क सदस्य देशों को निधियन की एक बैकस्टॉप लाइन उपलब्ध कराना है ताकि वे भुगतान संतुलन और चलनिधि संकट के समय कोई दीर्घकालिक व्यवस्था होने तक इससे निपट सकें या बाजार में उथल-पुथल के कारण वे अपनी अल्पावधि चलनिधि की आवश्यकता को पूरा कर सकें। इस व्यवस्था से क्षेत्र में वित्तीय स्थिरता भी आगे और मजूबत होगी। संगीता दास प्रेस प्रकाशनी : 2014-2015/2019 |