भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैनको सेंट्रल दो ब्राजिल के साथ ‘‘पर्यवेक्षी सहयोग और पर्यवेक्षी सूचना विनिमय’’ संबंधी सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
27 जनवरी 2015 भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैनको सेंट्रल दो ब्राजिल के साथ ‘‘पर्यवेक्षी सहयोग और पर्यवेक्षी सूचना विनिमय’’ संबंधी सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए भारतीय रिज़र्व बैंक ने 26 दिसंबर 2014 को बैनको सेन्ट्रल दो ब्राजिल के साथ ‘‘पर्यवेक्षी सहयोग और पर्यवेक्षी सूचना विनिमय’’ संबंधी सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इसको मिलाकर रिज़र्व बैंक ने विदेशी विनियामकों/पर्यवेक्षकों के साथ 23 ऐसे सहमति ज्ञापनों, एक पर्यवेक्षी सहयोग पत्र तथा एक सहयोग पत्रक पर हस्ताक्षर किए हैं। इस सहमति ज्ञापन पर श्री अंथेरो दे मोरेस मेरेलेस, उप गवर्नर, पर्यवेक्षण, बीसीबी और श्री एस.एस. मूंदड़ा, उप गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक ने हस्ताक्षर किए। रिज़र्व बैंक विभिन्न प्राधिकरणों के साथ सहयोग बढ़ाने और पर्यवेक्षी सूचना के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए अन्य देशों के पर्यवेक्षकों के साथ सहमति ज्ञापन/विनिमय पत्रों/सहयोग पत्रकों पर हस्ताक्षर करता रहा है। संगीता दास प्रेस प्रकाशनी : 2014-2015/1573 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: