भारतीय रिज़र्व बैंक ने मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण के साथ “पर्यवेक्षी सहयोग और पर्यवेक्षी सूचना के विनिमय” पर समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
16 जून 2015 भारतीय रिज़र्व बैंक ने मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण के साथ “पर्यवेक्षी सहयोग और भारतीय रिज़र्व बैंक ने मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण (एमएमए) के साथ “पर्यवेक्षी सहयोग और पर्यवेक्षी सूचना के विनिमय” पर समझौते ज्ञापन (एमओयू) पर 2 जून 2015 को हस्ताक्षर किए। इस एमओयू पर हस्ताक्षर सुश्री नीज़ा इमाद, सहायक गवर्नर-वित्तीय स्थिरता, मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण और श्री एस.एस. मूंदड़ा, उप गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक के बीच किए गए। रिज़र्व बैंक अन्य देशों के प्राधिकरणों के साथ सहयोग और पर्यवेक्षी सूचना शेयरिंग को बढ़ावा देने के लिए अन्य देशों के पर्यवेक्षकों के साथ समझौता ज्ञापन/विनिमय पत्रों (ईओएल)/सहयोग पत्रक (एसओसी) पर हस्ताक्षर कर रहा है। इसको मिलाकर रिज़र्व बैंक ने विदेशी विनियामकों/पर्यवेक्षकों के साथ 26 ऐसे समझौते ज्ञापनों, एक पर्यवेक्षी सहयोग पत्र और एक सहयोग पत्रक पर हस्ताक्षर किए हैं। संगीता दास प्रेस प्रकाशनी: 2014-2015/2663 |