भारतीय रिज़र्व बैंक ने नेपाल राष्ट्र बैंक, फेडरल डेमोक्रटिक रिपब्लिक ऑफ नेपाल के साथ ‘‘पर्यवेक्षी सहयोग और पर्यवेक्षी सूचना विनिमय’’ संबंधी सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने नेपाल राष्ट्र बैंक, फेडरल डेमोक्रटिक रिपब्लिक ऑफ नेपाल के साथ ‘‘पर्यवेक्षी सहयोग और पर्यवेक्षी सूचना विनिमय’’ संबंधी सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
14 सितंबर 2015 भारतीय रिज़र्व बैंक ने नेपाल राष्ट्र बैंक, फेडरल डेमोक्रटिक रिपब्लिक ऑफ नेपाल के साथ भारतीय रिज़र्व बैंक ने नेपाल राष्ट्र बैंक (एनआरबी), फेडरल डेमोक्रटिक रिपब्लिक ऑफ नेपाल के साथ ‘‘पर्यवेक्षी सहयोग और पर्यवेक्षी सूचना विनिमय’’ संबंधी सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस सहमति ज्ञापन पर नेपाल राष्ट्र बैंक की ओर से श्री नारायण प्रसाद पौडेल, कार्यपालक निदेशक और भारतीय रिज़र्व बैंक की ओर से श्रीमती मीना हेमचंद्र, कार्यपालक निदेशक ने मुंबई स्थित रिज़र्व बैंक के केंद्रीय कार्यालय में हस्ताक्षर किए। रिज़र्व बैंक विभिन्न प्राधिकरणों के साथ सहयोग बढ़ाने और पर्यवेक्षी सूचना के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए अन्य देशों के पर्यवेक्षकों के साथ सहमति ज्ञापन/विनिमय पत्रों/सहयोग पत्रकों पर हस्ताक्षर करता रहा है। इसको मिलाकर रिज़र्व बैंक ने 27 ऐसे सहमति ज्ञापनों, एक पर्यवेक्षी सहयोग पत्र तथा एक सहयोग पत्रक पर हस्ताक्षर किए हैं। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2015-2016/665 |