भारतीय रिज़र्व बैंक ने पर्यवेक्षी सहयोग पर सेंट्रल बैंक ऑफ सेशल्स के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए
21 मई 2015 भारतीय रिज़र्व बैंक ने पर्यवेक्षी सहयोग पर सेंट्रल बैंक ऑफ सेशल्स के साथ भारतीय रिज़र्व बैंक ने “बैंकिंग क्षेत्र पर्यवेक्षण में सूचना के विनिमय और पारस्परिक सहयोग” पर सेंट्रल बैंक ऑफ सेशल्स के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन पर मि. सी. एडमंड, प्रथम उप गवर्नर, सेंट्रल बैंक ऑफ सेशल्स (सीबीएस) और श्री एस.एस. मूंदड़ा, उप गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा हस्ताक्षर किए गए। भारतीय रिज़र्व बैंक विभिन्न प्राधिकारियों के बीच अधिक सहयोग को बढ़ावा देने और पर्यवेक्षी सूचना को साझा करने के लिए अन्य देशों के पर्यवेक्षकों के साथ समझौता ज्ञापन / विनिमय पत्र (ईओएल) / सहयोग पत्र (एसओसी) पर हस्ताक्षर कर रहा है। इसके साथ ही भारतीय रिज़र्व बैंक ने विदेशी विनियामकों/पर्यवेक्षकों के साथ ऐसे 25 समझौता ज्ञापनों, एक पर्यवेक्षी सहयोग पत्र और एक सहयोग पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2014-2015/2463 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: