भारतीय रिज़र्व बैंक ने सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका के साथ विशेष मुद्रा स्वैप करार पर हस्ताक्षर किए - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका के साथ विशेष मुद्रा स्वैप करार पर हस्ताक्षर किए
17 जुलाई 2015 भारतीय रिज़र्व बैंक ने सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका के साथ भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका के साथ एक विशेष मुद्रा स्वैप करार पर हस्ताक्षर किए। इस व्यवस्था के तहत, सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका अधिकतम छः महीने की अवधि के लिए 1.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक आहरण कर सकता है। यह विशेष व्यवस्था सार्क सदस्य देशों के लिए मौजूदा मुद्रा स्वैप करार फ्रेमवर्क के अतिरिक्त है। यह याद होगा कि भारतीय रिज़र्व बैंक ने 25 मार्च 2015 को सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका के साथ 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर के लिए एक मुद्रा स्वैप करार पर हस्ताक्षर किए थे जोकि मौजूदा सार्क मुद्रा स्वैप फ्रेमवर्क के तहत 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर की समग्र सीमा के अंतर्गत है। इस स्वैप व्यवस्था का उद्देश्य सार्क सदस्य देशों के लिए बैकस्टॉप निधि मुहैया करानी है ताकि वे दीर्घावधि व्यवस्था किए जाने तक या बाजार में दबावग्रस्त स्थिति के चलते अल्पावधि चलनिधि की आवश्यकता पड़ने पर किसी भुगतान संतुलन और चलनिधि संकट के समय इसका उपयोग कर सकें। श्रीलंका के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों और आर्थिक रिश्तों को मजबूत करने की भावना से मुद्रा की संभावित अस्थिरता को कम करने के प्रयोजन से भारतीय रिज़र्व बैंक की सिफारिश पर केंद्र सरकार द्वारा सीमित अवधि के लिए 1.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त मुद्रा स्वैप सुविधा देने का प्रस्ताव अप्रैल 2015 में किया गया था। संगीता दास प्रेस प्रकाशनी: 2015-2016/165 |