भारतीय रिज़र्व बैंक ने यूएस वित्तीय विनियामकों के साथ पर्यवेक्षी सहयोग और पर्यवेक्षी सूचना विनिमय पत्रक पर हस्ताक्षर किए - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने यूएस वित्तीय विनियामकों के साथ पर्यवेक्षी सहयोग और पर्यवेक्षी सूचना विनिमय पत्रक पर हस्ताक्षर किए
02 जनवरी 2015 भारतीय रिज़र्व बैंक ने यूएस वित्तीय विनियामकों के साथ भारतीय रिज़र्व बैंक ने 09 दिसंबर 2014 को फेडरल रिज़र्व सिस्टम, ऑफिस ऑफ द कंट्रोलर ऑफ करेंसी और फेडरल डिपाजि़ट इंशुरंस कॉर्पोरेशन के गर्वनर मंडल के साथ ‘‘पर्यवेक्षी सहयोग और पर्यवेक्षी सूचना विनिमय’’ संबंधी सहयोग पत्रक (एसओसी) पर हस्ताक्षर किए। इस एसओसी पर श्री माइकेल एस. गिबसन, निदेशक, एफआरबी; श्री मार्टिन फिंसगैफ, वरिष्ठ उप नियंत्रक, ओसीसी; सुश्री डोरीन आर. इबेर्ले, निदेशक, एफडीआईसी और श्री पी.आर. रवि मोहन, प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक, बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक ने हस्ताक्षर किए। रिज़र्व बैंक विभिन्न प्राधिकरणों के साथ सहयोग बढ़ाने और पर्यवेक्षी सूचना के आदान-प्रदान हेतु अन्य देशों के पर्यवेक्षकों के साथ समझौता ज्ञापन/पर्यवेक्षी सहयोग पत्र/सहयोग पत्रक पर हस्ताक्षर करता रहा है। इसको मिलाकर अब तक रिज़र्व बैंक ने विदेशी विनियामकों/पर्यवेक्षकों के साथ 22 समझौता ज्ञापनों, एक पर्यवेक्षी सहयोग पत्र और एक सहयोग पत्रक पर हस्ताक्षर किए हैं। पृष्ठभूमि सितंबर 2014 में भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दौरे के दौरान भारत सरकार और संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) द्वारा जारी संयुक्त बयान में यह बताया गया था कि भारत और यूएसए वित्तीय संस्थाओं, जिसके अंतर्गत भारतीय रिज़र्व बैंक और फेडरल रिज़र्व सिस्टम (एफआरबी), ऑफिस ऑफ द कंट्रोलर ऑफ करेंसी (ओसीसी) और यूएस फेडरल डिपाजि़ट इन्शुरंस कॉर्पोरेशन (एफडीआईसी) के गवर्नर मंडल भी शामिल हैं, की निगरानी में भागीदारी को बढ़ावा देना चाहते हैं। यह संयुक्त बयान भारतीय रिज़र्व बैंक और संयुक्त राज्य अमेरिका के बैंकिंग विनियामकों और पर्यवेक्षकों द्वारा सीमा-पार पर्यवेक्षण की प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्राधिकरणों के बीच सूचना विनिमय एवं पर्यवेक्षी सहयोग हेतु पारस्परिक रूप से स्वीकार्य सहयोग पत्रक (एसओसी) को मूर्त रूप देने के लिए किए जा रहे प्रयासों के परिप्रेक्ष्य में किया गया है। अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी : 2014-2015/1398 |