भारतीय रिज़र्व बैंक 11 अगस्त 2023 को चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत 14-दिवसीय परिवर्तनीय दर प्रतिवर्ती रेपो नीलामी आयोजित करेगा - आरबीआई - Reserve Bank of India
86161091
10 अगस्त 2023
को प्रकाशित
भारतीय रिज़र्व बैंक 11 अगस्त 2023 को चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत 14-दिवसीय परिवर्तनीय दर प्रतिवर्ती रेपो नीलामी आयोजित करेगा
10 अगस्त 2023 भारतीय रिज़र्व बैंक 11 अगस्त 2023 को चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत वर्तमान और उभरती चलनिधि स्थितियों की समीक्षा के बाद, यह निर्णय लिया गया है कि 11 अगस्त 2023, शुक्रवार को निम्नानुसार परिवर्तनीय दर प्रतिवर्ती रेपो नीलामी आयोजित की जाए:
2. भारतीय रिज़र्व बैंक की दिनांक 13 फरवरी 2020 की प्रेस प्रकाशनी 2019-2020/1947 में दिए अनुसार नीलामी के लिए परिचालन संबंधी दिशानिर्देश यथावत् रहेंगे। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/729 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?